भाजपा ने वीडियो दिखाकर किया दावा : कॉलेज के अंदर शराब पी रहे थे टीएमसीपी सदस्य

भाजपा ने वीडियो दिखाकर किया दावा : कॉलेज के अंदर शराब पी रहे थे टीएमसीपी सदस्य
Published on

कोलकाता : भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो अपलोड किया है जिसमें एक महिला समेत कुछ युवक कॉलेज परिसर में शराब पीते नजर आ रहे हैं। भाजपा ने आरोप लगाया है कि फुटेज में मौजूद लोग सत्तारूढ़ टीएमसी की छात्र शाखा से जुड़े हैं। दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज परिसर में एक छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार को लेकर बढ़ते आक्रोश के बीच यह वीडियो सामने आया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि कथित वीडियो में दिख रहे लोग दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट कॉलेज की तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) इकाई से जुड़े हैं। सन्मार्ग स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका।

आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सत्तारूढ़ टीएमसी ने कहा कि फुटेज में दिख रहे लोग अब संगठन से जुड़े नहीं हैं। साथ ही, उन्होंने सवाल किया कि भगवा पार्टी ने तीन साल पुराना वीडियो क्यों और किस उद्देश्य से निकाला। पश्चिम बंगाल भाजपा ने एक पोस्ट में कहा, ‘शराब, महिलाएं, गंदी राजनीति। यही टीएमसी का असली चेहरा है। 2022 का एक वीडियो जिसमें बालुरघाट टीएमसीपी अध्यक्ष कॉलेज यूनियन रूम के अंदर महिलाओं के साथ शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। हां, कैंपस के अंदर!’ टीएमसीपी के प्रदेश अध्यक्ष त्रिनांकुर भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी और उसकी छात्र शाखा किसी भी घृणित व्यवहार का समर्थन नहीं करती है। उन्होंने कहा, ‘फुटेज में दिख रहे लोग अब संगठन का हिस्सा नहीं हैं। हम किसी भी घृणित व्यवहार का समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन किसी को यह ध्यान रखना चाहिए कि किसी बड़े संगठन में 100 प्रतिशत सही लोग नहीं हो सकते हैं। जब भी हमारे संज्ञान में कुछ आता है, हम तुरंत कार्रवाई करते हैं।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in