MG Road Metro Station को लेकर बड़ी खबर !

MG Road Metro Station को लेकर बड़ी खबर !
Published on

एनएसजी कमांडो और सेंट्रल फोर्स जब उतरे एमजी रोड मेट्रो स्टेशन में
समय : रात के 10.30 बजे
कोलकाता : शुक्रवार की रात करीब 10.30 बजे अचानक एमजी रोड मेट्रो स्टेशन के निकट सेंट्रल एवेन्यू पर एनएसजी अर्थात नेशनल सिक्योरिटी गार्ड कमांडो एवं सेंट्रल फोर्स की बड़ी टीम पहुंची। कई बख्तरबंद व अत्याधुनिक तकनीकी से लैस गाड़ियां, खोजी कुत्ते तथा आधुनिक असलहों की भरमार। जो भी देखा चौंक गया। क्या कोई आंतकी हमला होने वाला है या इसके पहले की तैयारी है? यह सवाल लोगों की जुबान पर था लेकिन कमांडो के तेवर देखकर किसी की हिम्मत नहीं हुई कि उनकी आंख से आंख मिलाये और पूछे कि क्या हो रहा है।
देखते ही देखते फोर्स व कमांडों चारों तरफ फैल गये तथा कुछ मेट्रो स्टेशन के भीतर चले गये। अत्याध्घुनिक वाहन में ही स्क्रीन लगाने की व्यवस्था थी, जिसके आधारा पर अधिकारियों को यह समझते देर नहीं लगी कि कौन साी जगह कहां गकहा है। मेट्रो स्टेशन के भीतर चप्पे चप्पे की जानाकारी उनके पास थी। मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 के बाहर जाइंट स्क्रीन लगाया गया जिसमें ​मेट्रो के भीतर के दृश्य दिखायी दे रहे थे। अभी लोकसभा चुनाव का समय है। इससे पहले ही यहां इतनी बड़ी टीम का यहां पहुंचना बेहद अहम माना जा रहा है। इस बारे में पता करने पर जानकारी मिली कि लोकसभा चुनाव में एनएसजी की अहम भूमिका होगी। चुनाव प्रचार में भी देशभर से वीवीआईपी यहां पहुंचेंगे। इसी सुरक्षा के लिए यहां मेट्रो में मॉकड्रिल किया जा रहा है। इन फोर्स के बड़े अधिकारी इसी को जाइंट स्क्रीन के माध्यम से रोड पर देख रहे थे। उनके साथ खोजी कुत्ते भी मौजूद थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in