कोलकाता: कोलकाता में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है ऐसे में मौसम विभाग ने 22 अगस्त को पश्चिम बंगाल में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। कई जिलों में बारिश की प्रबल संभावना जताई है। बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल की तुलना में दक्षिण बंगाल के जिलों में बारिश होने की आशंका जताई है। निम्न दबाव और मानसून अक्ष के संयोजन से राज्य में फिलहाल बारिश जारी रहेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) कोलकाता की ओर से पूरे बंगाल में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बताया गया है कि दक्षिण बंगाल के साथ-साथ उत्तर बंगाल में भी गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम कार्यालय के मुताबिक पूर्वी मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
इन 8 जिलों में अलर्ट जारी….
मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर व दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, हावड़ा, हुगली, नदिया, बांकुड़ा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और पूर्व बर्दवान के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। शुक्रवार काे पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान और बीरभूम में भारी बारिश होने की संभावना है।
Visited 259 times, 1 visit(s) today