West Bengal Shocker :  Instagram Reels बनाने का ऐसा शौक कि बेच दिया नवजात को

West Bengal Shocker : Instagram Reels बनाने का ऐसा शौक कि बेच दिया नवजात को

Published on

आईफोन-14 खरीदकर  रील्स बनाने के लिए बेच दिया था नवजात को
पानीहाटी में बच्चे को बेचने की घटना में सनसनीखेज खुलासा
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में हुआ खुलासा
आईफोन बरामद कर लिया गया, ऑपरेट करना सीख रहे थे दंपति
सन्मार्ग संवाददाता
पानीहाटी : पानीहाटी के 11 नंबर वार्ड के गांधीनगर निवासी दंपति जयदेव चौधरी और साथी चौधरी को पु​लिस ने उनके 8 महीने बच्चे को बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वहीं पुलिस ने बाद में बच्चे का उद्धार करने के साथ ही बच्चे को खरीदने वाली पड़ोसी महिला प्रियंका घोष और उसके पति को भी गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे को बेचे जाने की इस घटना में अब जो खुलासा हुआ है वह सबको चौंका देने वाला है। अभियुक्त दपंति के पास लेटेस्ट आईफोन-14 के बरामद होने और पूछताछ के बाद यह सामने आया कि अभियुक्तों ने इस फोन के लिए ही अपने बच्चे का सौदा कर दिया। पुलिस सूत्राें के मुताबिक अभियुक्त चौधरी दंपति ने कहा कि आईफोन पर रिल्स बनाने के लिए ऐसा किया है। वे इसके जरिये रुपये कमाना चाहते थे। यहां बता दें कि पड़ोसियों ने किसी तरह से जीवन यापन करने वाले इस दंपति के हावभाव में परिवर्तन देखा तो उन्हें संदेह हुआ।
नशे के भी आदी है दंपति
उन्होंने पाया कि उनका नवजात बच्चा भी घर में नहीं है। बच्चे के बारे में पूछने पर वे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे थे। दोनों पति-पत्नी नशे में चूर रहते थे जिस कारण पड़ोसियों ने समझ लिया कि ​उन्होंने बच्चे को बेच दिया है। रविवार को उन्होंने इलाके में होहल्ला मचाते हुए खबर पुलिस को दी। खड़दह थाने की पुलिस ने फिर इसकी छानबीन शुरू करते हुए जयदेव और साथी को पकड़कर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में बच्चे को बेच दिये जाने के अपराध को स्वीकार करने पर पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। साथ ही प्रियंका की तलाश शुरू की। उसे शनिवार को इलाके में देखा गया था। बताया गया है कि साथी की गिरफ्तारी के बाद वह छिपती फिर रही थी मगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बच्चे का उद्धार किया। बताया गया है कि 2 लाख रुपये में बच्चे का सौदा हुआ था। इसके तहत 75 हजार रुपये प्रियंका ने उन्हें नकद दिये थे। वहीं अभियुक्त माता-पिता के पास से बरामद नये आइफोन को लेकर पूछताछ की जाने पर उन्होंने बताया कि नये आईफोन के लिए उन्होंने बच्चे को बेचा है। वहीं इलाके के लोगों का यह भी कहना है कि दोनों तरह-तरह का नशा करते हैं, संभव है कि इन्होंने कई और असामाजिक कार्य कर रुपये का इंतजाम किया हो, अतः पुलिस मामले की तहकीकात करे। पुलिस ने बताया कि फिलहाल बच्चे को होम में रखकर उसकी देखभाल की जा रही है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in