Bengal News : पिता ने एसी का रिमोट देने में की देर तो बेटी ने वहीं कूट डाला

Bengal News : पिता ने एसी का रिमोट देने में की देर तो बेटी ने वहीं कूट डाला
Published on
हुगली : तपती गर्मी के मौसम में राहत के लिये लोग अधिकतर समय एसी में ही रहना पसंद करते हैं। इसी बीच हुगली से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां उत्तरपाडा वॉर्ड नंबर 15 के निवासी  अजय कर ने अपनी बेटी के खिलाफ थाना मे शिकायत दर्ज कराई है। पिता ने आरोप लगाया की बेटी अंकिता कर और बहु तापसी कर ने एसी चलाने के लिए रिमोट मांगी। देने मे थोड़ी देर हुई तो उसने पिता को पीटना शुरू कर दिया। फ्लैट के अन्य लोगों ने आकर बचाया। विवाद इतना बढ़ गया कि बेटी ने पिता को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। अजय ने अस्पताल में अपना चिकित्सा करवाया और थाना में अपने पर हुई आपबीती को लेकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in