Bengal News : बंगाल ने देखा नया ब्रिगेड, उम्मीदवारों के साथ रैंप पर चलीं दीदी

Bengal News : बंगाल ने देखा नया ब्रिगेड, उम्मीदवारों के साथ रैंप पर चलीं दीदी
Published on

कोलकाता : ब्रिगेड में चाहे जिस पार्टी की भी सभा होती है, उस पर सभी की निगाहें टिकी रहती है। हर पार्टियों के लिए ही ब्रिगेड का अपना एक अलग महत्व है। इन सभी के बीच रविवार को तृणमूल के ब्रिगेड जनगर्जन सभा से नया ब्रिगेड दिखा। पहली बार ब्रिगेड सभा से उम्मीदवारों की घोषणा हुई। साथ ही एक दम अलग नये रूप में रैंप की बनावट ने सभी का ध्यान खींचा। पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी उम्मीदवारों के साथ रैंप पर चलीं और लोगों का अभिवादन ग्रहण किया। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी रैंप पर उतरकर लगभग कार्यकर्ता समर्थक तक पहुंचें। अधिकांश भाषण उन्होंने रैंप से ही दिया। इस तरह से बंगाल ने नया ब्रिगेड देखा।

पीएम पर सीएम ने साधा निशाना : ब्रिगेड सभा से ममता बनर्जी भा​जपा पर खूब गरजीं। उन्होंने कहा कि बंगाल से भाजपा के 18 सांसद जीते मगर जनता के लिए कुछ नहीं किया। सीएम ने आरोप लगाया कि भाजपा के 18 सांसद बनते ही बंगाल में अत्याचार शुरू कर दिया। उन्होंने पीएम पर निशाना साधा और कहा कि 100 दिन का काम सं​विधान की गारंटी है, क्या यह आपको याद नहीं ? 59 लाख लोगों का पैसा राज्य सरकार ने दिया है, मोदी बाबू आपने नहीं दिया। बंगाल में केंद्रीय धन की हेराफेरी के आरोपों को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए टीएमसी प्रमुख ने कहा कि 'प्रधानमंत्री को बंगाल के खिलाफ निराधार आरोप लगाने से पहले अधिकारियों के साथ तथ्यों की जांच करनी चाहिए। वह केवल बंगाल में परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं लेकिन राज्य के लिए धन जारी नहीं कर रहे हैं। यही उनकी गारंटी है। उन्होंने सभी झूठे वादे किये हैं।'

एजेंसी से घबराना नहीं है : सीएम ने कहा कि देखियेगा 3 – 4 दिनों के बाद एजेंसी निकल पड़ेगी और घर – घर जाकर रेड करेगी। उन्होंने कहा कि इन सभी घबराना नहीं है।

भाजपा के दबाव के आगे न झुकने के लिए अरुण गोयल को सलाम : निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री ने रविवार को भाजपा के दबाव के आगे ''न झुकने'' के लिए उनकी सराहना की और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार होगी। ममता बनर्जी ने कहा कि इलेक्शन कमिश्नर का अचानक इस्तीफा साबित करता है कि 'भाजपा लोकसभा चुनावों में वोट लूटने का प्रयास कर रही है।' उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों और सुरक्षा बलों की तैनाती के संबंध में दिल्ली के नेताओं (भाजपा के) और उनके शीर्ष आकाओं के दबाव के आगे न झुकने के लिए मैं अरुण गोयल को सलाम करती हूं। यह साबित हो गया है कि वे (भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार) चुनाव के नाम पर क्या करना चाहते हैं। वे वोट लूटना चाहते हैं।'

असम और मेघालय में भी चुनाव लड़ेगी तृणमूल

'जन गर्जन सभा' में ममता बनर्जी ने कहा कि हम बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस, भाजपा और माकपा के खिलाफ मुकाबला करेंगे। हम असम और मेघालय में भी चुनाव लड़ेंगे। हम उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए (सपा के) अखिलेश यादव से बातचीत कर रहे हैं।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in