Bengal Local Train: इस रूट पर पैंटोग्राफ टूटने से घंटों बाधित रहा रेलवे ट्रैक, परेशान हुए यात्री

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

हुगली: बंगाल में लोकल ट्रेन आम लोगों के लिए जरूरी सर्विस है। खमरगाछी रेलवे लाइन के पास पैंटोग्राफ टूटने के कारण बंडेल-कटवा रूट पर डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन गुरुवार(15 फरवरी) सुबह बंद रही। अप लाइन पर भी ट्रेनें लेट चल रही है। डाउन कटवा-हावड़ा और कटवा-बंडेल लोकल विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही। 37912 डाउन हावड़ा लोकल को 5.14 बजे जिरात से रवाना होना था, लेकिन 8.00 बजे के बाद तक यह जिरात स्टेशन से नहीं छूटी।

तब से तीन जोड़ी ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी रही। जिरात रेलवे स्टेशन के मास्टर ने बताया कि डाउन लाइन को बंद रखने के लिए सुबह कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को अप लाइन से चलाया गया। मिली जानकारी के अनुसार स्थिति सामान्य होने में समय लग सकता है। डाउन ट्रेन बंद रहने की वजह से प्रतिदिन काम पर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पूर्व रेलवे के CPRO कौशिक मित्रा ने बताया कि कुंतीघाट पर पैंटो टूट जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन बंद है। मरम्मत का काम जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in