Behala Accident : जन्मदिन से पहले गुजर गया मासूम, नहीं जा सका Princep Ghat !

Behala Accident : जन्मदिन से पहले गुजर गया मासूम, नहीं जा सका Princep Ghat !
Published on

कोलकाता : आज से कुछ ही दिनों के बाद मासूम का जन्मदिन था। छोटे बच्चे ने सोचा था कि इस बार वह 25 अगस्त को अपने माता-पिता के साथ जश्न मनाएगा। लेकिन वो सपना सपना ही रह गया। प्रिंसेप घाट जाकर अपने माता-पिता का हाथ पकड़कर वो अपना जन्मदिन मनाना चाहता था। उससे पहले ही सब खत्म हो गया। बेहाला में हुये सड़क दुर्घटना में आज सुबह उसकी जान चली गई। लॉरी उसके पैरों के ऊपर से निकल गई। उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, बच्चे के पिता गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें पीजी ट्रॉमा केयर में भर्ती कराया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है।

क्या है मामला ?

शुक्रवार सुबह बेहाला में एक भयानक सड़क दुर्घटना में बरिशा हाई स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र सौरोनील सरकार की मौत हो गई। पिता के साथ सड़क पार करते समय दूसरी कक्षा के छात्र को मिट्टी लेकर आ रही लॉरी ने टक्कर मार दी। घटना के बाद से बेहाला चौराहे पर स्थिति काफी उग्र है। इस दुखद हादसे के बाद डायमंड हार्बर रोड पर बच्चे का शव रखकर भारी विरोध प्रदर्शन हुआ। उत्तेजित भीड़ ने सरकारी बसों में तोड़फोड़ की, पुलिस वैन में आग लगा दी। सौरोनील बेहाला के बरिशा हाई स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र था। उसका घर नवापल्ली रवीन्द्रनाथ टैगोर रोड पर था। आज स्कूल में परीक्षा थी। सुबह करीब साढ़े छह बजे सौरोनील अपने पिता के साथ स्कूल जा रहा था। तभी एक लॉरी ने पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। बरिशा हाई स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि हादसे की खबर सुनकर वे दौड़कर आये और भयानक दृश्य देखा। बच्चे का शरीर पड़ा हुआ था। पिता गंभीर रूप से घायल अवस्‍था में सड़क पर पड़े थें। उन्होंने तुरंत उन्हें बचाया और विद्यासागर अस्पताल ले गए। बच्चे की मां को स्कूल के शिक्षक कक्ष में रखा गया था।

सिग्नल तोड़ ड्राइविंग कर रहा था ड्राइवर
स्थानीय लोगों का कहना है कि किलर लॉरी के ड्राइवर ने सिग्नल तोड़ा और तेजी से गाड़ी चला रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ड्राइवर और खलासी के साथ वाहन को हावड़ा सिटी पुलिस की ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने कोना एक्सप्रेसवे पर निबरा के पास बबलातल्ला इलाके से रोका था। बेहाला में हुये सड़क दुर्घटना के बाद, कोलकाता पुलिस द्वारा हावड़ा में यातायात पुलिस को निगरानी रखने के लिए सूचित किया गया था। इसी तरह कोना ट्रैफिक गार्ड पुलिस ने निगरानी रखी और वहां पहुंचते ही वाहन को जब्त कर लिया। इसके बाद चालक, खलासी समेत वाहन को कोलकाता पुलिस को सौंप दिया गया।
नहीं है यातायात नियंत्रण की कोई व्यवस्‍था
अभिभावकों का कहना है कि स्कूल के सामने काफी समय से यातायात नियंत्रण की कोई व्यवस्था नहीं है। आज की घटना के बाद बच्चे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दोपहर में स्कूलों की छुट्टी के बाद सड़कें चलने लायक नहीं रहतीं। पुलिस के मुताबिक, बेहाला, ठाकुरपुकुर, पर्णश्री और हरिदेबपुर पुलिस स्टेशन भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दक्षिण पश्चिम ट्रैफिक गार्ड के साथ चर्चा करेंगे। बैठक में डायमंड हार्बर रोड थाने के थानेदार भी बैठेंगे। उस क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था की जायेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in