Behala Accident : सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत को केन्द्र कर रणक्षेत्र बना बेहला चौरास्ता

Behala Accident : सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत को केन्द्र कर रणक्षेत्र बना बेहला चौरास्ता
Published on

सरकारी बस, पुलिस वैन व बाइक में तोड़फोड़ व आगजनी
3 घंटे तक डीएच रोड रहा बंद, स्कूल के सामने दागे गए आंसू गैस के गोले
डायमंड हार्बर ट्रैफिक गार्ड में भी तोड़फोड़ कर आग लगा दी गयी
झड़प में ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक सहित 10 पुलिस कर्मी हुए घायल
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में सुबह के समय ट्रक की टक्कर से कक्षा 2 के छात्र की मौत को केन्द्र कर बेहला चौरास्ता इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। आरोप है कि म‌िट्टी लदे ट्रक ने चौरास्ता पर सड़क पार कर रहे 7 वर्षीय छात्र को कुचल दिया। मृतक का नाम सौरनील सरकार (7) है। वह बेहला के बार‌िशा हाई स्कूल के कक्षा 2 का छात्र था। हादसे में छात्र के पिता सरोज सरकार के पैर को ट्रक ने बुरी तरह कुचल दिया। गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बच्चे के शव को सड़क पर रखकर स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। लोगों के प्रदर्शन के कारण करीब तीन घंटे कर डायमंड हार्बर रोड पर वाहनों का यातायात प्रभाव‌ित रहा। इस दौरान गुस्साये लोगों ने डायमंड हार्बर रोड पर 4 बसों में तोड़फोड़ की। इसके साथ ही वहां मौजूद पुलिस वैन और बाइक में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। यही नहीं आरोप है कि आक्रोशित लोगों ने डायमंड हार्बर ट्रैफिक गार्ड के अंदर कंट्रोल रूम, रिकॉर्ड सेक्शन, ओसी रूम और सार्जेंट रूम में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। इस दौरान पुलिस कर्मियों से भी मारपीट की गयी। आरोप है कि प्रदर्शनकारियों के हमले में ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक रूपेश कुमार सहित 8 पुलिस कर्मी घायल हो गए। उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले दागे गए और लाठीचार्ज किया गया। बाद में मौके पर पहुंचे एडिशनल सीपी 1 मुरलीधर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद ही ट्रैफिक यातायात सामान्य हो पाया। इस घटना के बाद फरार घातक ट्रक ड्राइवर को हावड़ा के कोना एक्सप्रेसवे के बाबलातल्ला इलाके से पकड़ा गया। अभियुक्त का नाम जयदेव दत्ता (49) है। वह पूर्व बर्दवान का रहनेवाला है। पुलिस ने मामले में ट्रक के हेल्पर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
भविष्य में ऐसी घटना न घटे, पुलिस उठाएगी कदम – सीपी
बेहला चौरास्ता पर सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत को लेकर प‌ुल‌िस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प के बाद कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जो घटना घटी है वह अत्यंत दुखजनक है। ऐसा नहीं है कि घटना के समय पुलिस वहां नहीं थी लेकिन घटना क्यों घटी इसकी जांच की जाएगी। भविष्य में ऐसी घटना न घटे इसके लिए पुलिस की ओर से उपयुक्त कदम उठाए जाएंगे।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार हरिदेवपुर के नवपल्ली इलाके का रहनेवाला सौरनील अपने पिता के साथ शुक्रवार की सुबह साढ़े 6 बजे बेहला चौरास्ता के निकट स्थित बारिशा हाई स्कूल के लिए घर से निकला था। रोजाना वह अपने पिता के साथ साइकिल पर स्कूल जाता था। शुक्रवार को स्कूल में यूनिट टेस्ट होने के कारण उसके पिता सरोज सरकार ऑटो के जरिए सौरनील को लेकर स्कूल पहुंचे। बेहला चौरास्ता के निकट ऑटो से उतरने के बाद सौरनील अपने पिता का हाथ पकड़कर सड़क पार कर रहा था तभी सिग्नल खुलने पर घातक ट्रक चल पड़ा और संभवत: ब्लाइंड स्पॉट होने के कारण ड्राइवर ने छात्र और उसके पिता को कुचल दिया। हादसे में सौरनील की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं उसके पिता सरोज का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद गुस्साये लोगों ने सड़क पर छात्र के शव को रखकर विरोध-प्रदर्शन किया। इधर, घायल सरोज सरकार को गंभीर अ‍वस्था में एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस चाहती तो घातक ट्रक को तुरंत पकड़ सकती थी लेकिन उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश नहीं की। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की उगाही से बचने के लिए ट्रक ड्राइवर ने भागने के चक्कर में छात्र और उसके पिता को कुचल दिया। लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की। इस दौरान पुलिस कर्मियों को लक्ष्य कर पथराव किया गया। बाद में सड़क पर खड़ी 4 सरकारी बसों एवं पुलिस वैन में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गयी। हमले में कई पुलिस कर्मियों के सिर फट गए। यही नहीं गुस्साये लोगों ने घटनास्थल के निकट स्थित डायमंड हार्बर ट्रैफिक गार्ड के अंदर तोड़फोड़ कर आग लगा दी। उत्तेजित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले दागे गए। इसके साथ ही लाठीचार्ज किया गया। मौके पर भारी संख्या में रैफ व अन्य पुलिस कर्मियों को बुलाया गया। इस दुर्घटना के दो घंटे बाद बच्चे को शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इधर, मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पुलिस वाहन और ट्रैफिक गार्ड में लगायी गयी आग को बुझाया। इलाके में तनाव के माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in