कोलकाता में बांग्लादेश के सांसद की संदिग्ध मौत, 13 मई से थे लापता | Sanmarg

कोलकाता में बांग्लादेश के सांसद की संदिग्ध मौत, 13 मई से थे लापता

कोलकाता: बांग्लादेश के सांसद की कोलकाता में संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। दरअसल, बांग्लादेश की सत्ताधारी पार्टी अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम अनार की मौत हो गई है। बांग्लादेश के गृहमंत्री ने उनकी मौत की पुष्टि की है। वह अपना इलाज कराने भारत आए थे और बीते कुछ दिनों से लापता थे। उनकी तलाश के लिए इससे पहले सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। बांग्लादेश के गृहमंत्री ने बताया कि कोलकाता पुलिस ने अनवारुल की मौत की पुष्टि की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तीन बार के सांसद अनवारुल कोलकाता में एक फ्लैट में मृत पाए गए, जहां वह किसी से मिलने गए थे।

12 मई को कोलकाता आए थे सांसद

बता दें कि अजीम 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे। तभी से उनके परिवार से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा था। उनका फोन भी 14 मई से स्विच ऑफ था। उत्तरी कोलकाता के बरानगर पुलिस स्टेशन की जनरल डायरी में 18 मई को बांग्लादेश के सांसद के लापता होने की सूचना दर्ज हुई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अनवारुल 12 मई को शाम को करीब सात बजे अपने एक फैमिली फ्रेंड गोपाल बिस्वास से मिलने कोलकाता में उनके घर गए थे। अगले दिन दोपहर 1.41 बजे वह डॉक्टर से मिलने का कहकर वहां से रवाना हो गए थे। उन्होंने कहा था कि वह शाम में लौटेंगे।

यह भी पढ़ें: Kolkata Air Pollution: कोलकाता की हवा में हुआ सुधार, KMC का दावा

अनवारुल ने बिधान पार्क में कलकत्ता पब्लिक स्कूल के सामने से टैक्सी ली। शाम में उन्होंने गोपाल को वॉट्सऐप मैसेज कर बताया कि वह दिल्ली जा रहे हैं और वहां पहुंचने पर कॉल करेंगे। अनवारुल ने 14 मई को बिस्वास को एक और मैसेज भेजा, जिसमें उन्होंने बताया कि वह दिल्ली पहुंच गए हैं और यहां कुछ वीआईपी लोगों के साथ हैं इस वजह से उन्हें कॉल करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यही मैसेज अपने पीए राउफ को भी भेजा। लेकिन 17 मई को उनकी बेटी ने गोपाल बिस्वास को फोन कर बताया कि वह अपने पिता से किसी तरह से कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रही हैं। तभी से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था।

Visited 80 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर