

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पूर्व रेलवे की ओर से शुक्रवार को ट्रैक मेंटेनेंस से जुड़ी सुरक्षा प्रक्रियाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से “डूज एंड डोन्ट्स ऑफ ट्रैक मेंटेनेंस” विषय पर एक व्यापक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक पूर्व रेलवे मुख्यालय के प्रथम तल स्थित न्यू कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई। बैठक में विभिन्न डिविजनों से आए बी एवं सी श्रेणी के एसएसई/जेई/पी.वे अधिकारियों ने भाग लिया। इन अधिकारियों का चयन उनके अनुभव और कार्य-ज्ञान के आधार पर पूर्व निर्धारित मानकों के अनुसार किया गया था। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ट्रैक मेंटेनेंस से जुड़े महत्वपूर्ण सुरक्षा बिंदुओं की समझ को और प्रगाढ़ करना तथा फील्ड इंजीनियरों के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देना था। बैठक में पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर एवं इंजीनियरिंग विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर पूर्व रेलवे के जीएम मिलिंद देउसकर ने भी अधिकारियों को संबोधित किया। बैठक के दौरान मिलिंद देउसकर द्वारा ट्रैक मेंटेनेंस के महत्वपूर्ण कार्यों से संबंधित ‘डूज एंड डोन्ट्स’ विषयक एक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इस पुस्तिका में प्रत्येक प्रमुख मेंटेनेंस आइटम के लिए एक पेज का विशेष डूज एंड डोन्ट्स सेक्शन शामिल है, जो फील्ड सुपरवाइजरों और इंजीनियरों के लिए एक उपयोगी संदर्भ के रूप में कार्य करेगा। पूर्व रेलवे अपने इंजीनियरिंग कर्मियों के कौशल और ज्ञान को सुदृढ़ करने, सुरक्षा को प्राथमिकता देने तथा परिचालन विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए नियमित प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रमों के प्रति प्रतिबद्ध है।