Asia Cup 2023: शेड्यूल जारी, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

Asia Cup 2023:  शेड्यूल जारी, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का मैच
Published on
  • चार मैच पाकिस्तान में खेले जायेंगे
  • फाइनल सहित नौ अन्य मुकाबले श्रीलंका में

नयी दिल्ली : अगले महीने से खेले जाने वाले एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी हो गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने बुधवार को शेड्यूल जारी किया। पाकिस्‍तान की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीम एक बार फिर आमने-सामने होंगी।

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच पाक के मुल्तान में खेला जाएगा, जबकि भारत अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी में करेगा। टूर्नामेंट के सिर्फ 4 मैच ही पाकिस्तान की मेजबानी में होंगे। ग्रुप स्टेज के 3 मैच और सुपर-4 का एक मैच पाकिस्तान में खेला जाएगा। इसके अलावा सभी मैच श्रीलंका में होंगे। प्रतियोगिता 6 टीमें हिस्सी ले रही हैं। टूर्नामेंट की 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप की 2-2 टॉप टीमें सुपर-4 स्टेज में जाएंगी।

ग्रुप-ए: भारत, नेपाल और पाकिस्तान।

ग्रुप-बी : श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान।

ये रहा पूरा शेड्यूल

30 अगस्त : पाकिस्तान बनाम नेपाल

31 अगस्त : बांग्लादेश बनाम श्रीलंका

02 सितंबर : भारत बनाम पाकिस्तान

03 सितंबर : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान

04 सितंबर : भारत बनाम नेपाल

05 सितंबर : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान

ये रहे सुपर-4 के मुकाबले

06 सितंबर : ए1 बनाम बी2

09 सितंबर : बी1 बनाम बी2

10 सितंबर : ए1 बनाम ए2

12 सितंबर : ए2 बनाम बी1

14 सितंबर : ए1 बनाम बी1

15 सितंबर : ए2 बनाम बी2

17 सितंबर : फाइनल मुकाबला

दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे मैच : वनडे एशिया कप में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इनके बीच फाइनल समेत कुल 13 मुकाबले होंगे, 9 मैच श्रीलंका और 4 पाकिस्तान में खेले जाएंगे। सभी मुकाबले डे-नाइट फॉर्मेट में होंगे। पाकिस्तान में सभी मैच दोपहर एक बजे (भारतीय समयानुसार, दोपहर 1:30 बजे) से शुरू होंगे। वहीं श्रीलंका में सभी मुकाबले दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे। भारत और श्रीलंका की टाइमिंग एक बराबर है।

31 अगस्त से शुरू होना था एशिया कप, अब 30 से : वनडे एशिया कप पहले 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाना था, लेकिन अब उद्घाटन मुकाबला 30 अगस्त को मुल्तान में खेला जाएगा।

शानदार रहा है टीम इंडिया का रिकाॅर्ड : गौरतलब है कि टीम इंडिया का एशिया कप में अब तक शानदार रिकॉर्ड रहा है भारतीय टीम 7 बार चैंपियन रही है। वहीं श्रीलंका ने 6 बार खिताब जीता है। भारत ने आखिरी बार 2018 में जीत दर्ज की थी। इससे पहले 2016 में भी खिताब पर कब्जा किया था। एशिया कप 2022 का फाइनल श्रीलंका ने जीता था। अगर पाकिस्तान की बात करें तो वह 2 बार चैंपियन रहा है। उसने 2000 और 2012 में खिताब जीता था।

एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कहा : भारत के अलावा पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप ए में शामिल हैं जबकि अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ग्रुप बी की टीमें हैं। एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि पहले दौर के बाद पाकिस्तान इसमें ए1 और भारत ए2 टीम बना रहेगा, भले ही उनके स्थान कोई भी रहें। अगर इन दोनों में से कोई भी टीम क्वालिफाई नहीं करती है तो नेपाल उनकी जगह लेगा। इसी तरह ग्रुप बी में श्रीलंकाई टीम बी1 और बांग्लादेश बी2 टीम हेगी। अगर इनमें से कोई भी टीम सुपर चार में नहीं पहुंच पाती है तो अफगानिस्तान उनकी जगह लेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in