

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : शहीद दिवस की रैली के समापन के साथ ही कोलकाता नगर निगम के सफाई कर्मी तत्परतापूर्वक सड़कों की सफाई के काम में लग गये। इस दौरान सड़कों, गलियों और मंच के आसपास फैली गंदगी को उनकी ओर से बिना समय गंवाये साफ करने का काम शुरू कर दिया गया। मालूम हो कि तृणमूल कांग्रेस की महारैली में लाखों की संख्या में समर्थक शामिल हुए। यह समर्थक कोलकाता ही नहीं बल्कि बंगाल के दूर-दूराज जिलों से भी आये थे। महारैली में आए लोग जहां एक तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भाषण का हिस्सा बनने के लिए आए थे, वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो इस रैली के बहाने पिकनिक मनाने आये थे। केएमसी की ओर से तत्परता दिखाते हुए 30 मिनट के भीतर सभा स्थल की सफाई कर दी गयी। साफ-सफाई के लिए निगम के ठोस कचरा प्रबंधन विभाग द्वारा अतिरिक्त सफाई कर्मी नियुक्त किये गये थे, जिससे बस कुछ घंटों में ही महानगर की सड़कें व सभा स्थल साफ-सुथरा हो गया। इस संबंध में एमएमआईसी देवब्रत मजुमदार ने कहा कि रैली को ध्यान में रखते हुए विभाग की ओर से सफाई कर्मियों को रैली के समापन के साथ ही सफाई करने का जिम्मा सौंपा गया था, जिसे उनकी ओर से बखूबी निभाया गया है। सफाई कर्मियों द्वारा सफाई का काम अभी भी जारी है, जहां भी गंदगी फैली हुई है उसे आज सुबह तक पूरी तरह साफ कर लिया जायेगा।