

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा: दहेज की मांग, मारपीट और पत्नी पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार के आरोप में जगराशा थाना पुलिस ने सेना के एक नायक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम भीम सिंह है। बुधवार को उसे हावड़ा अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने 6 दिनों की पुलिस हिरासत का आदेश दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, करीब चार साल पहले जगराशा के 87 नंबर इलाके की निवासी शाश्वती मंडल से सोशल मीडिया के जरिए भीम की पहचान हुई थी। बाद में दोनों की शादी हो जाती है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के समय उसने 5 लाख रुपये नकद और सोने के गहने भीम सिंह के परिवार को दिए थे, इसके बावजूद उस पर लगातार दहेज को लेकर दबाव बनाया गया और मारपीट व मानसिक उत्पीड़न किया गया। पीड़िता ने बताया कि वह तमाम अत्याचार सहते हुए महाराष्ट्र के पुणे स्थित आर्मी मेडिकल कैंप में पति के साथ रहती थी। उसका यह भी आरोप है कि ससुराल पक्ष ने कभी उसे बहू के रूप में स्वीकार नहीं किया। बीते साल 21 जुलाई को उसने जगराशा थाने में पति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।