मकान निर्माण के दौरान हादसा, एक मंजिल से गिरकर राजमिस्त्री की मौत

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
Published on

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा: मकान निर्माण कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसे में एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार निवासी दिनेश यादव (28) के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार की शाम हावड़ा के दासनगर थाना अंतर्गत बालटीकुरी इलाके में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनेश यादव एक मकान के निर्माण कार्य में जुटा हुआ था। मकान बनाने के लिए वहां बाँस और लकड़ी से बना मचान (भाड़ा) लगाया गया था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह एक मंजिल की ऊँचाई से नीचे गिर पड़ा। सहकर्मियों ने उसे गंभीर अवस्था में हावड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही दासनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम थे या नहीं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in