इस दिन बंगाल आयेंगे Amit Shah

इस दिन बंगाल आयेंगे Amit Shah
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले महीने यानी अगस्त में पश्चिम बंगाल आ सकते हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शनिवार को कहा कि गृह मंत्री पश्चिम बंगाल में एक भी राजनीतिक हत्या नहीं चाहते हैं। सूत्रों का कहना है कि पिछले 38 दिनों में 54 लोगों की मौत चुनावी हिंसा के कारण हुई है। इधर, सुकांत मजूमदार ने कहा, 'अगस्त में अमित जी के बंगाल आने की उम्मीद है। उनके कार्यक्रमों पर ही उनके आने की तारीख निर्भर करती है। बंगाल के मौजूदा हालातों को लेकर वह चिंतित हैं, वह चाहते हैं कि शांति लौटे। वह नहीं चाहते ​कि किसी भी पार्टी से एक भी हत्या हो।' भाजपा सांसद ने दावा किया कि पंचायत चुनाव के बाद भी केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं होती तो फिर मृतकों की संख्या और अधिक होती। उन्होंने कहा, 'अमित जी बलों की तैनाती पर भी निगरानी कर रहे हैं।' इधर, तृणमूल के राज्यसभा सांसद शांतनु सेन ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के गैर जिम्मेदाराना बयानों के कारण हिंसा हुई। उन्होंने कहा, 'चुनावी हिंसा में अधिकतर लोग टीएमसी के थे।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in