जमाई षष्ठी के दिन नेताजी इनडोर में शाह कर सकते हैं कार्यकर्ता सम्मेलन

जमाई षष्ठी के दिन नेताजी इनडोर में शाह कर सकते हैं कार्यकर्ता सम्मेलन
-
Published on

काेलकाता : आगामी 1 जून को राज्य भर में धूमधाम से जमाई षष्ठी मनायी जायेगी जबकि दूसरी ओर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नेताजी इनडोर स्टेडियम में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। अमित शाह के प्रस्तावित बंगाल दौरे को लेकर मंगलवार को एक वर्चुअल बैठक की गयी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, बैठक में अमित शाह के प्रस्तावित दौरे को लेकर चर्चा की गयी। बताया गया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 31 मई की रात कोलकाता पहुंच जायेंगे। अगले दिन यानी 1 जून को पेट्रापोल में गृह मंत्री बीएसएफ के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। सीमा पर कुछ संग्रहालय व कई द्वार का उद्घाटन गृह मंत्री कर सकते हैं।

इसके बाद आरामबाग में सहकारिता मंत्रालय के कार्यक्रम में भी अमित शाह के शामिल होने की संभावना है। इसके बाद गृह मंत्री नेताजी इनडाेर स्टेडियम में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं। इसमें सभी मण्डल व जिला पदाधिकारियों व मोर्चा पदाधिकारियों को भी आने के लिए कहा गया है। इसके अलावा विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सभी विधायकों को भी इस कार्यक्रम में रहने के निर्देश दिये हैं। हालांकि एक विधायक ने इस दिन जमाई षष्ठी होने की बात कही जिस पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि विधायक रात में जमाई षष्ठी मनायें, लेकिन गृह मंत्री के कार्यक्रम में उपस्थिति अनिवार्य होगी। यहां उल्लेखनीय है कि प्रदेश भाजपा में सांगठनिक चुनाव के तहत प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा भी अभी बाकी है। वहीं गृह मंत्री के दौरे से ठीक पहले यानी 29 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीपुरदुआर में सभा करने वाले हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in