मंगलवार के दिन दूर होगी सारी विपत्ति, इस विधि से करें हनुमान जी की पूजा

शेयर करे

नई दिल्ली: मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि आर्थिक समस्याओं से घिरे हुए लोगों को मंगलवार के दिन इन उपायों से हनुमान जी की पूजा करने से सारी समस्या दूर हो जाती है और जीवन में मंगल होना शुरू हो जाएगा। आइए जानते हैं समस्याओं से छुटकारा के लिए किस विधि से करें संकट मोचन हनुमान जी की पूजा जिससे हनुमान जी प्रसन्न होंगे।

अगर आप आर्थिक समस्याओं से घिरे हुए हैं या आपको कार्यों में सफलता नहीं मिल रही हैं तो मंगलवार का व्रत रखें। इस दिन घर पर या हनुमान जी के मंदिर में जाकर विधि-विधान से पूजा करें। ऐसी मान्यता है कि संकटमोचन हनुमान जी कलयुग के देवता हैं। जो भक्त मंगलवार का व्रत रख कर हनुमान जी की पूजा विधि विधान से करते हैं। उन पर हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी होती है।

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए इस विधि से करें पूजा
मंगलवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद नजदीक के मंदिर में जाएं। हनुमान जी को लाल रंग के फूल चढ़ा कर चमेली के तेल में दीपक जलाएं। अब आप आसनी लगाकर बैठ जाएं और सुंदरकांड का पाठ करें। सुंदरकांड का पाठ समाप्त होने के उपरांत क्रमशः हनुमान चालीसा, बजरंगबाण करने के बाद हनुमान जी की आरती करें। ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और आपकी मनचाही मनोकामना पूरी होती है।

हनुमान जी के पूजा करने का सही समय
जो भक्त मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत रखते हैं, वो इस दिन सुबह और शाम को किसी भी समय हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं। जो भक्त इस दिन हनुमान जी की पूजा करते हैं। उन्हें सम्मान, बल, साहस और पुरुषार्ष में वृद्धि होती है। ऐसे लोगों के जीवन में कभी संकट नहीं आता है।

इन बातों का रखें ख्याल

हनुमान जी की पूजा करते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए। हनुमान जी के भक्तों को इस दिन भूल से भी मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। हनुमान जी को बाल ब्रम्हचारी कहा जाता है। इसलिए महिलाओं को हनुमान जी के मूर्ति को स्पर्श नहीं करना चाहिए।

 

Visited 104 times, 2 visit(s) today
0
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

कोलकाता: सियालदह के प्लेटफॉर्म नंबर 3 और 4 से 12 कोच की ट्रेनें चलने लगीं हैं। प्लेटफार्म 1, 2 और
कोलकाता: दक्षिण बंगाल में गर्मी से हाल बेहाल है। जून का महीना लगभग खत्म होने जा रहा है बावूजद दक्षिण
कोलकाता: कोलकाता में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने के नाम पर मरीज के परिजनों से वसूली का आरोप लगा है।
कोलकाता:  बच्चा चोरी के संदेह से बिड़ाटी स्टेशन पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और यात्रियों के विरोध प्रदर्शन ने
कोलकाता : कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके में मेट्रो रेल के जोका-माजेरहाट खंड को शहर के केंद्र से जोड़ने का
कोलकाता : मंगलवार काे आग लगने के 10 दिनों के बाद एक्रोपॉलिस मॉल के कार्यालय का हिस्सा खुल गया। मॉल के
नई दिल्ली: कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिरला बुधवार को लोकसभा के स्पीकर चुने गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पीकर
कोलकाता: लोकसभा स्पीकर पद के लिए आज चुनाव होने जा रहा है। स्पीकर पद के लिए एनडीए की ओर से
नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के लिए सोमवार से ही निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी है। इस बीच, उत्तर
कोलकाता: शहर के सरकारी बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ने
कोलकाता : कोलकाता के व्यापारिक केंद्र बड़ाबाजार के मेहता बिल्डिंग में मंगलवार शाम को भयंकर आग लग गई। पुलिस ने
हावड़ा: कुछ दिनों पहले दुर्गापुर से संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर बांग्लादेशी 'शहादत' मॉड्यूल का बंगाल पुलिस ने खुलासा किया
ऊपर