

कोलकाता : पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक का राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन जताया है। एक ओर जहां भाजपा नेताओं ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो वहीं कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सामने जश्न मनाया। बुधवार को केंद्रीय मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कालीघाट मंदिर में पूजा की तो वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सेंट्रल एवेन्यू स्थित राम मंदिर में पूजा की।
माकपा के पोलित ब्यूरो की ओर से भी बयान जारी कर भारत सरकार के प्रति समर्थन जाहिर किया गया। सुकांत मजूमदार ने एयरस्ट्राइक को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘न्याय मिला। राष्ट्र आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। हमारे बहादुर सैनिकों को सलाम, जय हिंद।’
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘मसूद अजहर के घर में जनाजा चल रहा है। उसके परिवार के लोग मारे गये हैं। मोदी है तो मुमकिन है। उन्होंने वादा किया था और अपने वादे पर कायम रहे। जिन लोगों ने आत्मबलिदान दिया, उनका बदला पीएम माेदी ने ले लिया।’