कोलकाता: नवंबर का महीना शुरू होने के साथ-साथ फेस्टिव सीजन भी शुरू हो गया है। इस महीने दिवाली के बाद छठ के त्योहार को लेकर हर किसी में घर जाने का जोश भरा हुआ है। इधर, फेस्टिव सीजन के आने के साथ ही विमानों की कीमत भी आसमान छू रही है। अगल-अलग राज्यों से बिहार के पटना व दरभंगा जाने का किराया लगभग डबल से अधिक हो गया है। वहीं कुछ उड़ानों में सीटें फुल हो गयी हैं। ट्रेनों का हाल तो और भी ज्यादा खराब है। टिकट को लेकर मारा-मारी चल रही है।
यह कहना है ट्रैवेल एजेंटों का
इस बारे में ट्रैवेल एजेंट्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया, ईस्ट के सेक्रेटरी व एयरकॉम ट्रैवेल्स के चेयरमैन अंजनी धानुका ने बताया कि कोलकाता से बिहार के पटना और दरभंगा के लिए प्रतिदिन उड़ानें संचालित होती हैं लेकिन अब वहां जाने का किराया लगभग दुगुना हो गया है। दिवाली के बाद छठ पूजा के लिए लाखों लोग दिल्ली से यूपी, बिहार, बंगाल और झारखंड स्थित अपने घर जाते हैं। त्योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बहुत अधिक बढ़ जाती है। इस कारण ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है। ट्रेनों के फुल होने के साथ ही विमान कंपनियां भी हवाई यात्रा का किराया दो से तीन गुना बढ़ा दे रही हैं। यही हाल छठ पूजा को लेकर है।
आज से लेकर 20 नवंबर तक का किराया बढ़ा
इस बार छठ पूजा 17 नवंबर से 20 नवंबर तक है। ऐसे में जिन लोगों को छठ पूजा के लिए घर वापसी करनी है और पहले से टिकट बुक नहीं करा पाए, तो उन्हें अब दुगुना किराया लग रहा है। ऐसे में खरना के दिन का टिकट मिल पाना भी मुश्किल लग रहा है। वहीं ट्रेनों में उनके लिए रिजर्वेशन कन्फर्म मिलना मुश्किल हो गया है। ट्रेनों में दो महीने पहले से बुक कराए टिकट वेटिंग पर हैं। वहीं अब तो ट्रेनों में वेटिंग कन्फर्म न होने पर टिकट कैंसिल हो जाता है। इस कारण यात्री टिकट कराने के बाद भी यात्रा को लेकर संशय में हैं।
ट्रेन का टिकट कन्फर्म नहीं होने पर विमान से जा रहे हैं श्रद्धालु
त्योहारों के इस मौसम में अचानक से हवाई टिकट दाम में बढ़ोतरी ने मिथिलांचलवासियों का टेंशन बढ़ा दिया है। दरभंगा एयरपोर्ट के लिए कोलकाता से इंडिगो प्रतिदिन उड़ानें संचालित करती है। अब यहां के हवाई टिकटों की कीमत आसमान छू रही है। इधर कई संस्थाओं की ओर से केन्द्र सरकार से यह आग्रह किया गया है कि उड्डयन विभाग इस पर कार्रवाई करे। त्योहारों के मौसम में लोगों की यात्रा को सुगम बनाया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग अपने घर लौट सकें।