अग्रसेन धाम द्वारा अग्र रत्न एवं अग्र गौरव सम्मान का भव्य आयोजन

अग्रसेन धाम द्वारा अग्र रत्न एवं अग्र गौरव सम्मान का भव्य आयोजन
Published on

कोलकाता : जब समाज अपने कीर्तिपुरुषों का सम्मान करता है, तो समाज का मान भी बढ़ता है। भारतीय समाज की मूलभूत अवधारणा सामुदायिकता की है, जिसे हम वसुधैव कुटुम्बकम के रूप में परिभाषित कर सकते हैं। पांच हजार वर्ष पहले सूर्यकुल गौरव अग्रसेनजी महाराज ने भी समाज को यही संदेश दिया और गर्व है कि अग्रवाल समाज के लोग जहां भी हैं, अपनी मेहनत और लगन से सफलता अर्जित कर रहे हैं और समाज की सेवा भी कर रहे हैं। धर्म, शिक्षा, चिकित्सा, गौसेवा जैसे सभी प्रकल्पों में अग्रवाल समाजू की महनीय भूमिका होती है। परमहंस वरिव्राजकाचार्य स्वामी निरंजनानन्दजी महाराज ने ये बातें महाराजा अग्रसेन द्वारा प्रवर्तित अग्र सम्मान समारोह-2025 केे शुभ अवसर पर कही। पूज्य स्वामी गिरिशानन्द सरस्वती एवं परमहंस स्वामी डा. मुक्तानन्दपुरी जी महाराज ने भी कमोबेश इन्हीं भावों को अपने शब्दों में अग्रेसित किया। सन्तों ने कहा कि जो समाज सर्वहित की बात सोचता है, लक्ष्मी उससे कभी रूठ ही नहीं सकती। बाल व्यास श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि अग्रवाल समाज निरन्तर गतिमान है, क्योंकि लोग धर्मपथ का अनुशरण करते हुए अपना काम करते हैं। समारोह के प्रारम्भ में संस्था के अध्यक्ष ओम जालान ने अपने विचार रखते हुए कहा कि चयन समिति द्वारा हर वर्ष ऐसे व्यक्तित्वों का चयन किया जाता है, जो अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने के साथ-साथ समाज के हित का भी खयाल रखते हैं। संस्था के मंत्री निर्मल सराफ ने संस्था की गतिविधियों की सविस्तार जानकारी दी और बताया कि अग्रसेन धाम का मुख्य उद्देश्य सेवा, शिक्षा, चिकित्सा और ज्ञान के विकास हेतु कार्य करना है। सम्मान समारोह में स्व. बासुदेव टिकमानी को अग्ररत्न सम्मान तथा राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल (आई.ए.एस), वरिष्ठ सर्जन डा. महेश गोयनका, मुरारीलाल लोहिया, अशोक तोदी, गोपाल नरेड़ी, रमेश सोंथलिया एवं अनुज डीडवानिया को अग्र गौरव सम्मान से विभूषित किया गया। सम्मान उपरान्त अपने सम्बोधन में राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि कोई कितने ही ऊंचे ओहदे पर पहुंच जाए, समाज का ऋण नहीं भूल सकता। इस अवसर पर राधेश्याम गोयनका, मुरारीलाल दीवान, भगवानदास अग्रवाल, सत्यनारायण देवरालिया, बनवारीलाल सोती, बृजमोहन गाड़ोदिया, दिनेश अड़ूकिया, बिरमप्रकाश सुल्तानिया, कैलाश कयाल, मनोज बगड़िया, विवेक अड़ूकिया, गिरधारीलाल गोयनका, केशव बूबना, विनोद गुप्ता, रमेश सरावगी, केके सिंहानिया, अभिनव अग्रवाल, निरंजन कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ पार्षद मीना पुरोहित, नवीन टिकमानी, सुरेन्द्र अग्रवाल, प्रमोद ड्रोलिया सहित समाज के अनेकानेक विशिष्ट व गणमान्यजन उपस्थित थे। संस्था के कोषाध्यक्ष अनिल केडिया, अशोक चूड़ीवाला, दीपक अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, महेश भुवालका, अमित केडिया, सुमन जालान, सरिता सराफ, निर्मला अग्रवाल, प्रेम कयाल, वीणा चूड़ीवाला, ममता केडिया, स्वाति अग्रवाल, बबीता दीवान, सुलेखा बगड़िया सहित कई कार्यकर्ता सक्रिय थे। मंच का संचालन प्रकाश चण्डालिया ने किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in