आखिर क्यों शुभेंदु ने कहा शौचालय में बैठे रहते हैं बिजली अधिकारी

Published on

लोडशेडिंग के मुद्दे पर शुभेंदु गये कार्यालयों में, कहा,
सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : भीषण गर्मी के बीच लगातार लोडशेडिंग के कारण कोलकाता के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब लोडशेडिंग के मुद्दे पर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'लोडशेडिंग एर सरकार, आर नेई दोरकार।' सोमवार को शुभेंदु अधिकारी ने लोडशेडिंग को लेकर राज्य के एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय का दौरा किया। शुभेंदु अधिकारी पहले विद्युत भवन में गये जहां से उन्हें 'प्रोडक्शन' विभाग में जाने के लिये कहा गया। इसके बाद वह राज्य के विद्युत विकास निगम के कार्यालय में गये। यहां से निकलकर शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'लोडशेडिंग बंद करने के लिये समाधान हेतु बात करने आया था, लेकिन किसी ने बात करना नहीं चाहा। सीएमडी शौचालय में चले गये थे, इससे शर्मनाक कुछ और नहीं है।' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'आगामी दिनों में लोग और विद्युत ग्राहक सड़क पर उतरेंगे।' ​बिजली जैसी जरूरी सेवा के ऐसे हाल पर शुभेंदु ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में पूरे दिन में 3 से 4-5 घण्टे तक बिजली नहीं रह रही है। विद्युत विभाग के इंजीनियरों ने तथ्य दिये हैं। ममता बनर्जी एक भी ताप विद्युत केंद्र तैयार नहीं कर पायी हैं और इसके विपरीत कोलाघाट, बैंडेल बंद कर दिये गये हैं। ममता बनर्जी की सरकार भीषण गर्मी में लोगों को तकलीफ दे रही है।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in