

हुगली: मेस्सी इवेंट के मुख्य आयोजक, रिसड़ा निवासी शतद्रु दत्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोलकाता में फुटबॉल स्टार लियोनल मेस्सी के आगमन को लेकर फैली अव्यवस्था के बाद चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस सक्रिय हो गई और तुरंत रिसड़ा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। शतद्रु का घर रिसड़ा के बांगुर पार्क इलाके में है, जहां किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस पिकेट तैनात की गई है। इसके साथ ही रिसड़ा थाने में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। जानकारी के अनुसार, शतद्रु दत्ता श्रीरामपुर होली होम स्कूल के छात्र रह चुके हैं और पहले एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। बाद में उन्होंने बड़े स्तर पर खेल आयोजनों की शुरुआत की और पेले, काफू, मार्टिनेज व रोनाल्डिन्हो जैसे दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ियों को कोलकाता लाया। मेस्सी इवेंट के लिए लाखों रुपये के टिकट बिके थे और हजारों दर्शक युव भारती क्रीड़ांगन पहुंचे, लेकिन मेस्सी को न देख पाने से वहां भारी बवाल और तोड़फोड़ हुई। दर्शकों का आरोप है कि अव्यवस्था और वीआईपी भीड़ के कारण वे मेस्सी को देख नहीं सके। वहीं, मेस्सी भी कार्यक्रम स्थल से जल्द ही रवाना हो गए।