एक और हादसा : बालासोर के घायलों को बंगाल ले जा रही बस का ऐक्सिडेंट

Published on

कोलकाताबालासोर रेल हादसे में घायलों को ले जा रही एक बस पश्चिम बंगाल में दुर्घटना का शिकार हो गई है। हादसे में घायल यात्रियों को उनके राज्यों में पहुंचाया जा रहा था। इस दौरान पश्चिम मिदनापुर में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में बालासोर के घायल सवार थे। इसके चलते नैशनल हाइवे पर जाम लग गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिदनापुर स्थित नैशनल हाइवे 60 पर पिकअप वैन और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और लोगों को मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद हाइवे पर भारी जाम लग गया। पुलिस ने कहा कि एक अन्य दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, बालासोर से पश्चिम बंगाल के सात घायल यात्रियों को ले जा रही एक बस शनिवार को पश्चिम मिदनापुर के हुसैनाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in