मालदा : पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने यात्रियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए 13428/13427 साहिबगंज–हावड़ा–साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस में एयर कंडीशन्ड (एसी) चेयर कार कोच की शुरुआत कर दी है। यह सुविधा आज से लागू कर दी गई है, जिससे इस व्यस्त दिवसीय रूट पर यात्रियों को अधिक आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, साहिबगंज और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों द्वारा लंबे समय से इस ट्रेन में एसी कोच की मांग की जा रही थी। दैनिक यात्रियों, कार्यालय जाने वालों, छात्रों और लंबी दूरी के यात्रियों के बीच सुरक्षित, आरामदायक और किफायती यात्रा विकल्पों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
एसी चेयर कार कोच के जुड़ने के पहले ही दिन ट्रेन 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ चली, जिससे यात्रियों की ओर से इस नई सुविधा को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया और मजबूत मांग साफ तौर पर सामने आई है। रेलवे को उम्मीद है कि इस कोच के शामिल होने से साहिबगंज–हावड़ा रेल कॉरिडोर पर यह इंटरसिटी सेवा और अधिक आकर्षक तथा सुविधाजनक बन जाएगी।
पूर्वी रेलवे का मालदा मंडल यात्रियों की सुविधाओं को निरंतर बेहतर बनाने और जन अपेक्षाओं के अनुरूप सेवाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में चरणबद्ध तरीके से यात्री सुविधाओं और सेवाओं में और भी सुधार किए जाते रहेंगे।