मंच पर चढ़कर तृणमूल कार्यकर्ता ने राइफल की भेंट

पहले मुस्कान के साथ स्वीकारा, बाद में ग्राम प्रधान हुए असहज हावड़ा के बांकड़ा एक नंबर ग्राम पंचायत की घटना
राइफल
राइफल
Published on

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा : हावड़ा जिले के डोमजूड़ अंतर्गत बांकड़ा एक नंबर ग्राम पंचायत में आयोजित वार्षिक ग्रामसभा के दौरान एक अजीब और विवादास्पद घटना सामने आई। मंच पर मौजूद ग्राम पंचायत प्रधान अख्तर हुसैन को एक स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता ने खुले मंच से राइफल भेंट कर दी। भरे सभागार में यह दृश्य देखकर जहां कुछ लोग हैरान रह गए, वहीं कुछ ने इसे मजाक समझकर तालियां भी बजाईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ग्राम प्रधान के सम्मान समारोह के दौरान अचानक एक तृणमूल कार्यकर्ता लंबी राइफल लेकर मंच पर चढ़ गया और अख्तर हुसैन के हाथों में थमा दी। शुरुआत में प्रधान ने मुस्कुराते हुए उपहार स्वीकार कर लिया, लेकिन घटना के बाद विवाद खड़ा होते ही उन्होंने असहजता जताई। बाद में अख्तर हुसैन ने सफाई देते हुए कहा कि वह असली बंदूक नहीं, बल्कि खिलौना बंदूक थी। उन्होंने माना कि इस तरह का उपहार देना उचित नहीं था। प्रधान का दावा है कि उन्हें पहले से इस तरह के उपहार की कोई जानकारी नहीं थी और यह घटना अचानक घटी। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे मामले की जानकारी पार्टी नेतृत्व को दे दी गई है। इस कार्यक्रम में डोमजूड़ के विधायक कल्याण घोष और तृणमूल के स्थानीय अध्यक्ष तापस माइती भी मौजूद थे। हालांकि दोनों नेताओं का कहना है कि राइफल भेंट करने के समय वे मंच पर मौजूद नहीं थे और यह घटना उनकी नजरों के सामने नहीं हुई। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है और जिला नेतृत्व को भी अवगत करा दिया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in