जगतबल्लभपुर में तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, ड्राइवर की मौत

नहर में गिरी कार
नहर में गिरी कार
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा : हावड़ा जिले के जगतबल्लभपुर थाना इलाके में शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार एक प्राइवेट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में जा गिरी। इस भीषण हादसे में कार चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान कौशिक दोलुई के रूप में हुई है, जो हावड़ा के इच्छापुर इलाके का रहने वाला था। वहीं, हादसे में घायल चारों युवक हावड़ा के बकुलतला इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, शुक्रवार की रात करीब 12:15 बजे एक तेज रफ्तार प्राइवेट कार आमता से हावड़ा की ओर जा रही थी। जैसे ही कार जगतबल्लभपुर के कॉलोनी नंबर-10 इलाके में पहुंची, ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया और कार सीधे सड़क किनारे नहर में पलट गई। देर रात हादसे की आवाज और यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बिना समय गंवाए स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और खुद ही बचाव अभियान शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे सभी पांच युवकों को बाहर निकाला गया और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने ड्राइवर कौशिक दोलुई को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी चार युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in