हावड़ा से पुरी जा रही कार में आग लगने से व्यक्ति की जलकर मौत

कार में लगी आग की तस्वीर
कार में लगी आग की तस्वीर
Published on

विजय, सन्मार्ग संवाददाता

पूर्व मिदनापुर : पूर्व मिदनापुर जिला अंतर्गत पांशकुड़ा में शनिवार की रात दुर्घटना के बाद एक कार में अचानक आग लग जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गयी। मृत व्यक्ति का नाम सोमनाथ दोलई है। जो हावड़ा के शिवपुर का निवासी है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार वह व्यक्ति अपनी पत्नी और बेटी के साथ एक कार से ओडिशा के पुरी धाम में जा रहा था। उसी दौरान पांशकुड़ा के रातुलिया इलाके में नेशनल हाईवे 16 पर यह कार एक डिवाइडर से टकरा कर पलट गया और उसमें भीषण आग भी लग गयी। जिसमें जलकर उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। इस हादसे में मृतक की पत्नी श्रुति दोलई और बेटी अनन्या दोलई भी गंभीर रूप से झुलस गयी। स्थानीय लोगों की तत्परता से घायलों को इलाज के लिए पांशकुड़ा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घटना के बारे में खबर मिलने पर पुलिस के अलावा और दमकल की एक गाड़ी भी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने भारी मात्रा में पानी छिड़क आग को किसी प्रकार बुझाया। फिलहाल पुलिस ने उस दुर्घटनाग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस हादसे की वजह से स्थानीय लोगों में भी शोक व्याप्त हो गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार घने कोहरे की वजह से यह दुर्घटना हुई है। फिलहाल पांशकुड़ा थाना की पुलिस इस हादसे की विस्तृत छानबीन कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in