हावड़ा : झुंझुंनूवाली श्री राणीसती दादीजी के भक्तों की धर्मनिष्ठ सामाजिक संस्था 'श्री नारायणी मंगल पाठ समिति (बांधाघाट)' ने इस वर्ष भी नववर्ष में सबकी मंगल कामना के लिए 'महामंगल महोत्सव' का भव्य आयोजन किया। बेलूर के बिका बैंक्वेट में आयोजित इस महामंगल महोत्सव पर मां राणीसती दादी के भव्य श्रृंगार के दर्शन श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहे, 'गोपाल भवन बांधाघाट' में सुबह से ही जरुरतमंदों के लिए निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। संतोष ढांढनिया ने अखण्ड ज्योत प्रज्जवलित की। मोतीलाल भुवालका उपस्थित थे। यू-टूबर उज्जवल केडिया को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। गोपाल भवन बांधाघाट में इसी उपलक्ष में आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में 127 लोगों का परीक्षण हुआ जिसमें 118 चश्मा योग्य और 5 ऑपरेशन के जरूरतमंद पाये गये। संचालन सुरेश कुमार भुवालका ने किया. इसके अलावा, आयोजन स्थल के नीचे अन्न सेवा का आयोजन कर सैकड़ो जरूरतमंदों को लाभान्वित किया गया। प्रवीण अग्रवाल, सुशील कानोड़िया, सुशील बजाज, विजय अग्रवाल, अनुराग मोर, उमंग झुनझुनवाला, अभिषेक टिबड़ेवाल, अभिषेक अग्रवाल,अमित गर्ग, अंकित गुप्ता, अंकित माधोगढ़िया, अंकित अग्रवाल, वरुण बूबना, रास बिहारी बूबना, गोविंद अग्रवाल, गोविंद पोद्दार, तरंग कानोड़िया, लव अग्रवाल, मोहित ड्रोलिया, नवीन कानोड़िया, नवीन गोयल, रंजना गोयल, रवि पंसारी, ऋषि अग्रवाल, पवन पंसारी, रंजना गोयल, विनय चांदगोठिया, वैभव झुनझुनवाला, वरुण केजरीवाल, विक्रम अग्रवाल, विवेक कानोड़िया, तुषार गुप्ता आदि का सराहनीय सहयोग रहा।