

खसड़ा मतदाता सूची को लेकर भ्रम, चुनाव आयोग ने मानी गलती
मेघा, सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : हावड़ा जिले के डोमजूड़ विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की खसड़ा सूची को लेकर बड़ा भ्रम सामने आया है। कुल 1270 मतदाताओं वाले इस बूथ में खसड़ा सूची के पहले पन्ने पर 999 मतदाताओं को ‘प्रवासी भारतीय’ दर्शाया गया, जिससे स्थानीय स्तर पर हड़कंप मच गया। फिलहाल राज्य भर में एसआईआर के तहत सुनवाई प्रक्रिया चल रही है। ‘अनमैप्ड’ मतदाताओं को सुनवाई केंद्रों पर बुलाकर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इसी दौरान डोमजूड़ के इस बूथ की खसड़ा सूची सामने आने पर विवाद खड़ा हो गया। हालांकि सूची के भीतर मतदाताओं के नाम और विवरण सही पाए गए हैं, गलती केवल पहले पन्ने (टॉप शीट) में हुई है। मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी भी शुरू हो गई है। तृणमूल विधायक कल्याण घोष ने भ्रम के लिए चुनाव आयोग और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। वहीं भाजपा का कहना है कि आयोग पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रहा है और किसी भी वैध मतदाता का नाम नहीं हटेगा। जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. दीपाप्रिया ने स्पष्ट किया कि खसड़ा सूची के पहले पन्ने में तकनीकी त्रुटि हुई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और अंतिम मतदाता सूची में सभी सुधार कर दिए जाएंगे। आयोग ने आश्वासन दिया है कि मतदाताओं को किसी तरह की समस्या नहीं होगी।