कोलकाता : रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) द्वारा कोलकाता मेट्रो के जोका-एस्प्लेनेड मेट्रो कॉरिडर के तहत विक्टोरिया मेमोरियल मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह मेट्रो मैदान इलाके के ब्रिगेड परेड ग्राउंड से होकर गुजरेगी। कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए मैदान इलाके में करीब 900 से अधिक पेड़ हटाए जाएंगे। महानगर के कुल 8 प्रतिशत हरियाली वाले स्थानों में मैदान इलाका सबसे महत्वपूर्ण है। ऐसे में पेड़ों को हटाए जाने को लेकर हाल ही में केएमसी ने आरवीएनएल अधिकारियों के साथ बैठक की थी। केएमसी के पार्क्स एंड स्क्वायर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान आरवीएनएल को राष्ट्रीय पर्यावरण अदालत के निर्देश के तहत हटाए जाने वाले पेड़ों के स्थान पर पांच गुना अधिक यानी 4,500 पेड़ लगाए जाने का निर्देश दिया गया है। केएमसी सूत्रों के अनुसार आरवीएनएल ने वृक्षारोपण किए जाने पर सहमति दे दी है। अधिकारी ने बताया कि क्योंकि मैदान क्षेत्र सेना के अधीन है ऐसे में विभाग की ओर से सेना के पूर्वी कमान को वृक्षारोपण के लिए पर्याप्त जगह प्रदान करने के लिए पत्र लिखा गया है।
कोलकाता का लंग्स है मैदान इलाका
मेट्रो स्टेशन को तैयार करने के लिए आरवीएनएल को मैदान इलाके में जगह मिली है, उसे कोलकाता का फेफड़ा कहा जाता है। इस जगह पर चूल्हा जलाना या गाड़ियों की पार्किंग तक पर पाबंदी है, ताकि यहां सालों पुराने पेड़ों और यहां के हवा की गुणवत्ता को नुकसान न हो। इलाके में कई पेड़ 80 साल से अधिक पुराने हैं। ऐसे में मेट्रो रेल प्रबंधन ने फैसला लिया है कि इन पेड़ों को बचाया जाएगा। कोलकाता मेट्रो के इतिहास में पहली ऐसी घटना है जब विशाल पेड़ों को काटकर नहीं बल्कि स्थानांतरित कर मेट्रो स्टेशन के लिए जगह तैयार की जा रही है। केएमसी सूत्रों के अनुसार मैदान इलाके के ब्रिगेड परेड ग्राउंड से हटाए जाने वाले पेड़ों को कमरडांगा रेलवे यार्ड में लगाया जाएगा।