बाली के 76 रास्तों की होगी मरम्मत, करोड़ों रुपये आवंटित

लिलुआ के 23 रास्तों का होगा पुनर्निर्माण
बाली के 76 रास्तों की होगी मरम्मत, करोड़ों रुपये आवंटित
Published on

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा : हावड़ा के कई रास्तों की अवस्था जर्जर है। ऐसे में इनमें बाली नगर पालिका के भी कई रास्ते ऐसे हैं जो चलने लायक नहीं हैं। इन रास्तों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए बाली के विधायक डॉक्टर राणा चटर्जी ने बताया कि बाली नगर पालिका इलाके में 76 रास्तों की पुनः मरम्मत होगी जिसके लिए राज्य सरकार ने करोड़ों रुपये आवंटित किए हैं। यह कार्य फ़रवरी महीने के दूसरे सप्ताह से शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ही बीटूमिन्स के 33 रास्ते, कांक्रीट के 40 और 3 पक्के रास्तों का निर्माण होगा। लिलुआ के हिस्से में 23 रास्ते आए हैं जिसके निर्माण पर करीब 27.38 करोड़ का खर्च आएगा। इन सभी रास्तों का टेंडर व वर्क ऑर्डर निकल चुका है। इन रास्तों में कई ऐसी सड़कें हैं जो करीब एक दो महीना पहले बनी थीं, इस पर जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि रास्तों की लाइफ कितनी होगी? इसका जवाब इंजीनियर दे सकते हैं। विधायक ने कहा कि इलाके के लोग कई दिनों से खराब सड़कों की समस्या से जूझ रहे थे। लोगों का रास्ता पर आना जाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में इन रास्तों का आगामी फ़रवरी महीने से पुनर्निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लिलुआ के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या तेजी से ठीक कर दी गयी है। केवल पटवा पाड़ा छोड़कर कई इलाकों में रोड की समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि बाली विधानसभा क्षेत्र में आने वाले बेलूर और लिलुआ इलाके के रोड को भी जल्द से जल्द ठीक कर लोगों की समस्या का समाधान करेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in