नए संसद भवन के उद्घाटन पर जारी 75 ₹ का सिक्का कोलकाता में बना

नए संसद भवन के उद्घाटन पर जारी 75 ₹ का सिक्का कोलकाता में बना
Published on

यह 35 ग्राम वजनी खास कॉइन कोलकाता के टकसाल से भेजा गया है
कोलकाता : रविवार को देश को एक नई संसद मिली। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इसी अवसर पर पीएम मोदी 75 रुपये का सिक्का जारी किया। बताया जा रहा है कि इस सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का सिंह शीर्ष है, जिसके नीचे 'सत्यमेव जयते' लिखा है। वहीं, बाईं ओर हिंदी में 'भारत' और दाईं ओर अंग्रेजी में 'इंडिया' शब्द लिखा है। रिपोर्ट के मुताबाकि, वित्त मंत्रालय की ओर जारी बयान के अनुसार नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के मौके 75 रुपये का एक विशेष सिक्का 35 ग्राम है। इसके अलावा इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर, और 5-5 फीसदी निकल और जिंक धातु का मिश्रण है। बताया जा रहा है कि इस सिक्के में रुपये का चिन्ह भी है और अंकों में 75 का मूल्यवर्ग लिखा है। सिक्के का दूसरा पहलू संसद परिसर की तस्वीर को दिखाएगा, जबकि ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में 'संसद संकुल' और निचली परिधि पर अंग्रेजी में 'पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स' शब्द लिखे हैं। इस सिक्के को भारत सरकार की कोलकाता टकसाल ने बनाया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in