मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के शिविरों में 670 मरीजों का उपचार

cashless_treatment
Published on

कोलकाता : मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी कोलकाता की ओर से रविवार को दो स्थानों पर नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया। एक शिविर भारत सेवा संघ के सहयोग से सिंगूर में तथा एक अन्य शिविर स्वर्णिम फाउंडेशन के सहयोग से डनलप में अशोक नगर महा मिलन मठ में आयोजित किया गया। दोनों शिविरों में कुल 670 मरीजों का उपचार किया गया। कैंप कोऑर्डिनेटर अजय दिवाकर ने बताया कि मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के मानद प्रधान सचिव प्रह्लाद रॉय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इन शिविरों को सफल बनाने में डॉक्टर मलय दास, डॉक्टर अनिर्बान धर, डॉक्टर सुकांतो राय, डॉक्टर शमीमा खातून एवं रवि विष्णु चौमाल योगदान सराहनीय रहा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in