4 दिनों में राज्य में 476 ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन

कुल ई-रिक्शा मैन्यूफैक्चरर : 23 व कुल डीलर : 570
4 दिनों में राज्य में 476 ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन
Published on

मधु, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : परिवहन विभाग की ओर से ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन गत सोमवार से चालू किया गया है। सोमवार से गुरुवार तक यानी पिछले 4 दिनों में कुल 476 ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन वाहन पोर्टल में किया गया है। सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन मुर्शिदाबाद जिले से है। ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर तक किया जा सकेगा। यहां उल्लेखनीय है कि राज्य में सरकार द्वारा अनुमोदित बैटरी संचालित ई-रिक्शा की संख्या पिछले कुछ वर्षों में काफी बढ़ी है। हालांकि इनकी कोई गिनती सरकार के पास नहीं है कि राज्य में कितने ई-रिक्शा चलते हैं। अनुमान के अनुसार, इनकी संख्या लगभग 5 लाख है। ऐसे में अब इनके रजिस्ट्रेशन का काम चालू किया गया है ताकि इनकी सही संख्या का पता चल सके और सड़क सुरक्षा की दृष्टि से भी यह काफी अहम कदम है।

रजिस्ट्रेशन के अब तक के आंकड़े

तारीख : कुल रजिस्ट्रेशन

13 अक्टूबर : 99

14 अक्टूबर : 214

15 अक्टूबर : 106

16 अक्टूबर : 57

रजिस्ट्रेशन की रफ्तार है कम

परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल सभी तक जानकारी नहीं पहुंच पाने के कारण रजिस्ट्रेशन की रफ्तार कम है। सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन मुर्शिदाबाद जिले में हुआ है। मुर्शिदाबाद आरटीओ में 250 ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन किया गया है। वहीं विष्णुपुर, हावड़ा, कल्याणी, रघुनाथपुर, बांकुड़ा, बारुईपुर, मालदह, नदिया, रामपुरहाट, सिलीगुड़ी जिलों में कम रजिस्ट्रेशन हुआ है। इधर, परिवहन विभाग के सूत्रों ने बताया कि सरकार द्वारा अनुमोदित और गैर अनुमोदित कुल 3,000 बैटरी चालित वाहनों के एनरोलमेंट और रजिस्ट्रेशन पिछले 4 दिनों में हुए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in