NEET में एक ही परिवार के 3 बच्चों का चयन, जानिए इनकी सफलता का राज | Sanmarg

NEET में एक ही परिवार के 3 बच्चों का चयन, जानिए इनकी सफलता का राज

कोलकाता: देश में हर साल लगभग 24 लाख से अधिक स्टूडेंट्स नीट की परीक्षा देते हैं। अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए स्टूडेंट्स दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं ताकि एंट्रेंस एग्जाम यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) एग्जाम में बेहतर रैंक हासिल कर सकें। 04 जून को नीट रिजल्ट जारी होने के बाद, एग्जाम पास करने वाले स्टूडेंट्स की सफलता की कहानी सामने आ रही है। एक कहानी है आगरा के परिवार की, जहां एक ही परिवार के तीन बच्चों ने नीट एग्जाम पास किया है।

‘डॉक्टर’ फैमिली कहने लगे लोग
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक ही परिवार के तीन बच्चों का नीट में सिलेक्शन हुआ है। यह बात अपने आप में परिवार और शहर के लिए गौरव का अनुभव कराने वाली है। आगरा के दयालबाग निवासी भोलाराम त्यागी के परिवार को लोग डॉक्टर वाली फैमिली कहने लगे हैं। भोलाराम के तीन बेटे हैं- बड़े बेटे का लड़का डॉ अजय त्यागी पहली ही एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुका है, जबकि दोनों छोटे बेटों के तीन बच्चों ने भी अब नीट एग्जाम पास कर लिया है। सभी जॉइंट फैमिली में रहते हैं।

नीट में सभी के 600+ मार्क्स
भोलाराम त्यागी दूसरे नंबर का बेटा हेतराम पेशे से बिजनेसमैन है, उनके दो बच्चों पूजा और मनोज ने नीट क्लियर किया है। वहीं तीसरे नंबर बेटे शिव त्यागी की बेटी मानसी ने भी नीट एग्जाम पास किया है। पूजा को 720 में से 676 अंक मिले हैं, मनोज को 671 और मानसी को 640 अंक मिले हैं।

यह भी पढ़ें: NDA का नेता चुने जाने के बाद PM मोदी ने बताया अपना एजेंडा

दो साल तक TV और मोबाइल से बनाए रखी दूरी
तीनों भाई-बहन की सफलता के पीछे अपने आप को टीवी और मोबाइल से दूर रखना माना जा रहा है। परिवार के बुजुर्ग सदस्यों ने तीनों बच्चों को टीवी और मोबाइल से 2 साल तक दूर रखा। तीनों भाई बहन 2 साल तक ना किसी पार्टी में गए, ना ही कहीं घूमने फिरने गए। तीनों भाई बहन नीट की परीक्षा पास करने के लिए सिलेबस की किताब लेकर एक दिन में 12 से 14 घंटे तैयारी करते रहते थे।

नीट परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तीनों बच्चों के दादा भोलानाथ त्यागी का बच्चो की सफलता को कहा है कि यह बच्चों की मेहनत का फल है क्योंकि इन बच्चों ने अपने लक्ष्य के अलावा किसी और जगह अपना ध्यान नहीं लगाया। बच्चों ने 2 साल से टीवी भी नहीं देखा है, तीनों बच्चों को सोशल मीडिया पर कोई भी किसी भी तरह का अकाउंट भी नहीं है।

बड़े भाई से मिली डॉक्टर बनने की प्रेरणा
नीट परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दो छात्रों पूजा और मनोज के पिता हेतराम पेशे से अध्यापक हैं। हेतराम के सबसे छोटे भाई शिव त्यागी जो पेशे से बिजनेस मैन हैं, उनकी बेटी मानसी ने नीट परीक्षा को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण किया है। तीनों बच्चों ने डॉक्टर बनने की यह प्रेरणा अपने बड़े भाई अजय त्यागी से मिली है जो कि पहले से ही एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुके हैं।

Visited 204 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर