

कोलकाता : बंगाल पुलिस और कोलकाता पुलिस के 22 पुलिस कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और सराहनीय सेवा के लिए पदक मिले हैं। इनमें से दो अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक मिला है। वहीं बाकी को सराहनीय सेवा पदक मिले। राष्ट्रपति पदक प्राप्त करने वाले दो अधिकारियों में बंगाल पुलिस के आईजी दीप नारायण गोस्वामी और कोलकाता पुलिस के एसीपी (ट्रैफिक) समीर कुमार पांजा शामिल हैं। सराहनीय सेवा के लिए मेडल प्राप्त करने वाले अधिकारियों में एसपी द्युतिमान भट्टाचार्य, हेयर स्ट्रीट थाना के प्रभारी सुमित दासगुप्ता, एसीपी देबाशीष घोष, एसीपी शुभाशीष भट्टाचार्य, एसीपी सोमजीत सूर, एसीपी जयंत कुमार साहा, एसीपी नंददुलाल घोष और विभास देव शामिल हैं।