British-era cannon : महानगर में 2 ऐतिहासिक तोपें मिलीं

British-era cannon : महानगर में 2 ऐतिहासिक तोपें मिलीं
Published on

कोलकाता :  कोलकाता के स्ट्रैंड बैंक रोड के निकट 2 एेतिहासिक तोपों को जमीन की खुदाई कर बरामद किया गया। गंगा नदी किनारे नार्थ पोर्ट थाना अंतर्गत ज्योति नगर के निकट स्टेट ज्यूडिशियल म्यूजियम एंड रिसर्च सेंटर के एडमिनिस्ट्रेटर जनरल व ऑफिशियल ट्रस्टी बिप्लव राय ने जमीन की खुदाई करवायी और इन्हें निकाला गया। इस ऑपरेशन के दौरान बंदूक एवं तोप विशेषज्ञ अमिताभ कारकुन भी उपस्थित थे।

इस बारे में कहा गया है कि इसमें से एक तोप का इस्तेमाल नवाब सिराजुद्दौला ने 1756 में किया था जब उन्होंने फोर्ट विलियम पर हमला किया था। कहा गया है कि वर्ष 1757 में पलासी की लड़ाई के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा तोप को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

ब्रिटिश निर्मित नौसेना का एक अद्वितीय तोप भी बरामद

एक अन्य ब्रिटिश निर्मित नौसेना तोप भी बरामद हुई है, जो अद्वितीय है। तोप की लंबाई लगभग 7 फीट है। दोनों तोपें न्यू सेक्रेटरिएट बिल्डिंग में रखी गई हैं। इसके जीर्णोद्धार के बाद, तोपों को कोलकाता में स्टेट ज्यूडिशियल म्यूजियम एंड रिसर्च सेंटर में रखा जाएगा। राय ने कहा कि संग्रहालय के लिए पहली बार नौसेना तोप बरामद हुई है और एक दिन में दो तोपों की बरामदगी से वह काफी खुश हैं। संग्रहालय के लिए कुल 13 तोपें बरामद की गई हैं। उल्लेखनीय है कि अप्रैल महीने में दमदम सेंट्रल जेल के निकट जेशोर रोड से नवाब सिराजुद्दौला के जमाने के दो तोप के कमानों को संरक्षित करने का काम किया गया था। यह साल 1756 के ये एेतिहासिक धरोहर मिट्टी में धंसते चले जा रहे थे ​जिससे इनका वजूद ही खतरे में पड़ गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in