हावड़ा में जाली नोट के साथ 2 गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

हावड़ा : हावड़ा सिटी पुलिस के डीडी ने जगाछा थानांतर्गत गरफा में छापेमारी कर जाली नोटों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जसीमुद्दीन लस्कर उर्फ रोकी लस्कर (31 वर्ष) है। वह बड़ी मस्जिद के पास जगदीशपुर हाट का रहने वाला है। बता दें कि डीडी के एसआई अनिर्बान मंडल द्वारा इस मामले में एक सुओ मोटो शिकायत दर्ज की गई थी। गिरफ्तार अभियुक्त ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद खुलासा किया कि वह अपने एजेंटों को नकली नोट पहुंचाने के उद्देश्य से आया था। फिर पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 8000 रुपये की एफआईसीएन अर्थात जाली नोट बरामद किये गये। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसके बाद गिरफ्तार अभियुक्त जसीमुद्दीन के बयान के आधार पर लिलुआ थाना अंतर्गत कोना बस स्टैंड पर छापेमारी की गई और एक व्यक्ति विकी लस्कर उर्फ रमीज राजा लस्कर (30 वर्ष) को जगदीशपुर, पोस्ट ऑफिस लिलुआ के निकट से गिरफ्तार किया गया। उसकी भी तलाशी लेने पर उसके पास से 5000 रुपये के नकली नोट बरामद किये गये।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in