बजबज शूटआउट कांड में 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Published on

दक्षिण 24 परगना : बजबज शूटआउट मामले में पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके नाम शेख सैफुद्दीन (26) ऊर्फ अफरीदी और शेख रविउल मल्लिक (22) हैं। पुलिस ने शेख सैफुद्दीन को बुधवार की रात को काकद्वीप और शेख रविउल को नोदाखली से गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों को गुरुवार को अदालत में पेश करने पर न्यायाधीश ने दोनों की जमानत याचिका खारिज कर 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया। डायमंड हार्बर पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ कर घटना के मास्टर माइंड के बारे में पता लगाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बजबज थानांतर्गत बीबीटी रोड के कोयला सड़क मोड़ के पास दिनदहाड़े अलताबउद्दीन लस्कर उर्फ हुलताल को गाेली मारी गई थी। फिलहाल वह चिकित्साधीन है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in