

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : शनिवार की शाम बड़ाबाजार के सेठ बागान लेन स्थित प्रेम मिलन नर्सिंग होम में 9 लोगों का हर्निया और 3 लोगों का हाइड्रोसील ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। कुल 13 ऑपरेशन किए गए, जिसे सरावगी उद्योग फाउंडेशन ने प्रायोजित किया था। कार्यक्रम की शुरुआत रमेश सरावगी द्वारा दीपक प्रज्वलित कर की गई। मंच पर प्रेम मिलन के चेयरमैन चंद्रकांत सराफ, रमेश सरावगी, रमेश बाजोरिया, सुभाष मुरारका, विमल जैन शामिल थे। चंद्रकांत सराफ ने बताया कि 13 नवंबर को डायलिसिस सेवा शुरू हुई थी और आज तक कुल 53 लोगों को डायलिसिस सेवा प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने प्रेम मिलन के कर्णधार चंद्रकांत जी के दीर्घायु होने की कामना की। सुभाष मुरारका ने बहुत पहले कुम्हारटोली सेवा समिति के सेवा कार्य के दिनों को याद किया, जब उससे चंद्रकांत भी जुड़े हुए थे और संस्था हर्निया व हाइड्रोसील आपरेशन करवाती थी। इस मौके पर हर्निया और हाइड्रोसील ऑपरेशन वाले रोगियों के परिवारजन भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज जायसवाल, धर्मेंद्र राऊत, कल्याण घोष, नीतीश चौधरी, आकाश सिंह आदि शामिल थे।