साल 2025: सुपरस्टार्स की बड़ी फ्लॉप फिल्में

सिने संसार
सुपरस्टार्स की बड़ी फ्लॉप फिल्में
सुपरस्टार्स की बड़ी फ्लॉप फिल्मेंसुपरस्टार्स की बड़ी फ्लॉप फिल्में
Published on

हर बार की तरह, साल 2025 में भी बॉलीवुड में कई उतार-चढ़ाव दिखाई दिए। जहां कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सबका दिल जीता, वहीं  कई बड़े बजट की फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुईं। इन फिल्‍मों को  देखकर जहां ऑडियंस निराश हुई, वहीं क्रिटिक्स ने इन फिल्‍मों की धज्जियां उड़ाने में किसी तरह की कोताही नहीं बरती।

इन सुपरफ्लॉप फिल्‍मों के न चलने की अपनी-अपनी वजह थीं। लेकिन कहानी में नये पन का अभाव, ढीली ढाली स्क्रिप्‍ट और कमजोर स्‍क्रीन प्‍ले वाली कॉमन वजह साफ नजर आईं।

इस तरह भारी बजट, शानदार लोकेशंस और बड़े मार्केटिंग कैंपेन के बावजूद ये फिल्में ऑडियंस की नब्‍ज थामने में पूरी तरह नाकाम साबित हईं।  

वॉर 2

ऐसी फिल्‍मों में अपने भारी भरकम बजट और स्टारकास्ट की वजह से खूब चर्चा में रहने वाली ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ का नाम पहले नंबर पर आता है। 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 400 करोड़ के मेगा बजट वाली यह फिल्‍म 365.90 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ही कर सकी और फ्लाप हो गई।

सिकंदर

200 करोड़ के बजट वाली सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ काफी शोर-शराबे के साथ साल 2025 की ईद के मौके पर रिलीज़ की गई थी। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 185.50 करोड़ रहा। इस तरह सलमान की यह फिल्‍म बॉक्स ऑफिस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी और सुपरफ्लॉप रही।

सन ऑफ सरदार 2

पहले पार्ट की जोरदार कामयाबी के बाद अजय देवगन की फिल्म  'सन ऑफ सरदार 2' से फैंस को काफी उम्मीदें थीं मगर यह सीक्‍वल फिल्‍म बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ खा कर मुंह के बल गिरी। 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्‍म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 65.80 करोड़ की कमाई की।  

गेम चेंजर

10 जनवरी 2025 को रिलीज़ साउथ सुपरस्टार राम चरण की हाई-हाइप्ड बिग-बजट फिल्म 'गेम चेंजर' भारी-भरकम वीएफएक्स के बावजूद बेहद कमजोर कहानी की वजह से ऑडियंस को जोड़ पाने में नाकाम साबित हुई। स्लो पेस और कमजोर स्क्रिप्ट के कारण ऑडियंस में फिल्‍म के प्रति काफी खीज देखी गई। 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने महज 195.80 करोड़ की उगाही की। 

फिल्म ‘फतेह’

कोरोना जैसी महामारी के दौरान एक महामानव की तरह अवतरित हुए एक्‍टर सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ अपनी कमजोर कहानी, स्लो मोशन और कमजोर स्क्रीनप्ले की वजह से बॉक्स ऑफिस अच्छा प्रदर्शन करने से चूक गई। 40 करोड़ वाली इस फिल्‍म से मेकर को उम्‍मीद थी कि सोनू की गॉड वाली इमेज के चलते यह फिल्‍म उनकी झोलियां भर देगी लेकिन यह बॉक्‍स ऑफिस पर महज  19.05 करोड़ रुपये ही कमा सकी।

ठग लाइफ

36 साल बाद जब कमल हासन और मणिरत्नम की जोड़ी ने फिल्म ‘ठग लाइफ’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की तो हर किसी को फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हो उठी थी लेकिन यह फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई। 280 करोड़ के बजट बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर  महज 97.25 करोड़ रिकवरी ही की।

इमरजेंसी

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक वाली कंगना रनौत की फिल्‍म 'इमरजेंसी' साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन 50 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई ये फिल्म वर्ल्डवाइड महज 22.5 करोड़ का कलेक्शन कर फ्लॉप साबित हुई।

देवा

शाहिद कपूर की फिल्म देवा भी साल की मच अवेटेड फिल्‍मों में से एक थी मगर 55 करोड़ में बनी ये फिल्‍म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई और इसका कलेक्‍शन महज 35 करोड़ के आसपास ही सिमट गया।

बागी 4

'बागी' फ्रेंचाइजी की सारी फिल्में हिट साबित होने की वजह से इसके चौथे पार्ट से हर किसी को काफी उम्‍मीदें थीं। लेकिन टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा, हरनाज संधू और संजय दत्त जैसी स्‍टार कास्‍ट के बावजूद 'बागी 4' ऑडियंस को इंप्रेस नहीं कर पाई। 80 करोड़ के बजट वाली इस फिल्‍म का कलेक्‍शन मात्र 38.2 करोड़ रहा। -सुभाष शिरढोनकर

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in