99 रुपये में देख सकते हैं यह बड़ी फिल्म, फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

99 रुपये में देख सकते हैं यह बड़ी फिल्म, फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

Published on

नई दिल्ली – एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सभी लोग कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी की टिकट केवल 99 रुपए में देख सकते हैं। अगर आप भी इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं तो 17 जनवरी को 'सिनेमा लवर डे' पर आप भी इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

17 जनवरी को मनाया जा रहा है सिनेमा लवर डे

आपको बता दें कि 17 जनवरी 2025 को 'सिनेमा लवर डे' है। इस दिन कई फिल्में केवल 99 रुपए में देखने को मिलने वाली है। इस दिन भारत के कई सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में सिर्फ 99 रुपये में कई नई और पुरानी फिल्में दिखाई जाएगी। इस मौके पर कंगना रनौत की इमरजेंसी के पहले दिन की टिकट 99 रुपये में मिल रही हैं। कंगना कि यह फिल्म 1977 के भारतीय आपातकाल पर आधारित है। कंगना की यह फिल्म लंबे समय तक सेंसर बोर्ड में अटकी रही थी। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबड़ा, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, विशाक नायर और सतीश कौशिक भी खास किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in