यामी गौतम के घर गूंजी किलकारी, जाने क्या रखा बच्चे का नाम….

यामी गौतम के घर गूंजी किलकारी, जाने क्या रखा बच्चे का नाम….
Published on

मुंबई : यामी गौतम कुछ दिनों पहले फिल्म आर्टिकल 370 में नजर आई थीं। फिल्म के प्रमोशन में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के लिए खूब ध्यान खींचा था। वहीं, अब यामी गौतम ने अपने घर नन्हे मेहमान का स्वागत किया है। एक्ट्रेस ने फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है। यामी गौतम और आदित्य धर माता- पिता बन गए हैं। ये कपल का पहला बच्चा है। ऐसे में दोनों बेहद खुश और भावुक हैं। पेरेंट क्लब में शामिल होने के बाद यामी और उनके डायरेक्टर हसबैंड आदित्य धर काफी खुश हैं। आदित्य धर ने भी इस संबंध में पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके बेटे का जन्म अक्षय तृतीया के दिन हुआ था। इस हिसाब से देखा जाए तो कपल ने 10 मई को अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया।

यामी-आदित्य ने बेटे का नाम रखा…

बता दें क‌ि आदित्य और यामी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से अपने बेटे का नाम शेयर ‌किया है। आदित्य-यामी ने अपने नन्हें बेटे का नाम वेदों पर आधारित रखा है। बता दें क‌ि कपल ने नए मेहमान का नाम वेदविद रखा है। ये एक संस्कृत नाम है, जो वेदा (Veda) और विद (Vid) को मिलाकर बना है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो एक बेटे की मां बनी हैं, जिसे उन्होंने अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर यानी 10 मई को जन्म दिया है। कपल ने एक पोस्ट के जरिए बताया क‌ि कहा हम सूर्या हॉस्पिटल के शानदार डॉक्टर्स और स्टाफ के दिल से आभारी हैं। खासतौर पर डॉ. भूपेन्द्र अवस्थी और डॉ. रंजना धनु के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिनकी वजह से ये खास दिन हमारी जिंदगी में आ सका। पैरंटहुड के खूबसूरत सफर पर यामी एक्ट्रेस ने आगे कहा अब हम हम माता-पिता बनने के इस खूबसूरत सफर पर निकल गए हैं और हम अपने बेटे के उज्ज्वल भविष्य की आशा करते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in