क्या बंद हो जाएगा फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ?

Published on

कोलकाता: टीवी जगत के फेमस एक्टर दिलीप जोशी का 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' न केवल लोगों का मनोरंजन कर रहा है, बल्कि जबरदस्त टीआरपी भी बटोर रहा है। बीते कुछ दिनों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर कहा जा रहा था कि शो में दयाबेन की वापसी होने वाली है। हालांकि एक बार फिर से असित मोदी ने दर्शकों को बेवकूफ बना दिया, जिससे लोगों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया था और उन्होंने टीएमकेओसी को बॉयकॉट करना शुरू कर दिया। वहीं अब खबर आ रही है कि असित मोदी का 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बंद होने की कगार पर है।

शो के मेकर्स ये दावा कर रहे हैं कि शो में दयाबेन की वापसी होने वाली है। इसके लिए असित मोदी ने 200 से 300 एक्ट्रेसेस का ऑडिशन तक ले लिया है। लेकिन इसके बाद भी शो में अभी तक दयाबेन वापिस नहीं आईं। इसके साथ ही शो को लेकर कहा गया कि दर्शकों के बॉयकॉट करने के बाद मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला किया है। हालांकि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जुड़े सूत्रों का कहना है कि शो बंद नहीं होने वाला है।'
साल 2008 में हुई थी शो की शुरुआत
शो से जुड़े सूत्रों का कहना है कि शो को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है, साथ ही ये टीआरपी में भी अच्छा परफॉर्म कर रहा है। ऐसे में मेकर्स अभी इसपर ताला लगाने की नहीं सोच रहे हैं। बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शुरुआत 2008 में हुई थी। लेकिन दयाबेन के जाने के बाद से ही शो लोगों को खलने लगा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in