कोलकाता: टीवी जगत के फेमस एक्टर दिलीप जोशी का 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' न केवल लोगों का मनोरंजन कर रहा है, बल्कि जबरदस्त टीआरपी भी बटोर रहा है। बीते कुछ दिनों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर कहा जा रहा था कि शो में दयाबेन की वापसी होने वाली है। हालांकि एक बार फिर से असित मोदी ने दर्शकों को बेवकूफ बना दिया, जिससे लोगों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया था और उन्होंने टीएमकेओसी को बॉयकॉट करना शुरू कर दिया। वहीं अब खबर आ रही है कि असित मोदी का 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बंद होने की कगार पर है।