क्या Stree 2 के बाद Bhool Bhulaiyaa 3 में कैमियो करेंगे अक्षय कुमार? | Sanmarg

क्या Stree 2 के बाद Bhool Bhulaiyaa 3 में कैमियो करेंगे अक्षय कुमार?

मुंबई : सिनेमाघरों में इन दिनों श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ चल रही है। इन दोनों एक्टर्स को तो लोग इस फिल्म में पसंद कर ही रहे हैं, लेकिन उनके साथ-साथ अक्षय कुमार भी सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, अक्षय इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आए हैं। इस फिल्म के बाद अब एक और भी फिल्म की चर्चा शुरू हो गई, जिसमें भी अक्षय कैमियो कर सकते हैं। वो फिल्म कोई दूसरी नहीं बल्कि ‘भूल भुलैया 3’ है, जिसमें लीड रोल में कार्तिक आर्यन नजर आने वाले हैं।
‘भूल भुलैया’ का पहला पार्ट साल 2007 में आया था, जिसमें अक्षय कुमार मेन हीरो थे। हालांकि, 15 साल के बाद साल 2022 में जब इस फिल्म का सीक्वल आया तो उसमें अक्षय को कार्तिक से रिप्लेस कर दिया गया था। इसमें कोई दो राय नहीं कि इस फिल्म के जरिए कार्तिक ने लोगों को खूब एंटरटेन किया था, लेकिन इस पिक्चर के जरिए अक्षय ने फैन्स के दिलों में जो जगह बनाई, वहां से उन्हें कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है। चलिए जानते हैं कि ‘भूल भुलैया 3’ में अक्षय के कैमियो को लेकर क्या चर्चा चल रही है।
अक्षय के कैमियो को लेकर क्या जानकारी है?
फिल्मों से जुड़े अपडेट देने वाले X (पहले ट्विटर) अकाउंट सिने हब पर ये जानकारी शेयर की गई है कि अक्षय ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट में कैमियो करने वाले हैं. सिने हब ने लिखा, “ओरिजिनल अक्षय कुमार ‘भूल भुलैया 3’ में कैमियो करने के लिए वापस आ चुके हैं। अब फिल्म पहले से ही ब्लॉकबस्टर है।” हालांकि, सच में ऐसा है या नहीं ये तो तभी साफ होगा जब इसको लेकर मेकर्स या फिर फिल्म की स्टारकास्ट की तरफ से कोई ऑफिशियल ऐलान होगा। अभी आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है।
इस फिल्म में भी कैमियो करने वाले हैं अक्षय
अक्षय कुमार रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम अगेन’ में भी कैमियो करने वाले हैं। आपको साल 2021 में रिलीज हुई अक्षय की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ तो याद होगी ही। अक्षय ‘सिंघम’ की तीसरी किश्त में उसी फिल्म के किरदार वीर सूर्यवंशी बनकर कैमियो करते दिखेंगे। रणवीर सिंह भी ‘सिंबा’ बनकर इस फिल्म में नजर आएंगे। ये दोनों स्टार्स अजय की इस फिल्म में इसलिए कैमियो करने वाले हैं, क्योंकि ‘सिंघम’, ‘सिंबा’ और ‘सूर्यवंशी’ तीनों ही रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है।

 

Visited 83 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर