आखिर क्यों Kajol ने Social Media से लिया Break ? | Sanmarg

आखिर क्यों Kajol ने Social Media से लिया Break ?

मुंबई : बॉलीवुड की famous actress काजोल ने शुक्रवार दोपहर सोशल मीडिया से अचानक ब्रेक ले लिया। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी घोषणा करके फैंस को चौंका दिया। हालांकि, महज 5 घंटे बाद ही काजोल सोशल मीडिया पर वापस लौट आईं। वापस आते ही उन्होंने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘द ट्रायल: प्यार कानून धोखा’ का टीजर पोस्टर शेयर किया। इस कमबैक पोस्ट के साथ ही यह भी क्लीयर हो गया कि काजोल का सोशल मीडिया से ब्रेक लेना महज प्रमोशन का एक हिस्सा था।
12 जून को रिलीज होगा ट्रेलर

काजोल की इस अपकमिंग वेब सीरीज का नाम ‘द ट्रायल’ है, जिसमें वे लॉयर के रोल में नजर आएंगी। इसकी जानकारी शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘ट्रायल जितना मुश्किल होता है, आप उतना ही बेहतरीन कमबैक करते हैं।’ डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली इस कोर्टरूम ड्रामा सीरीज का ट्रेलर 12 जून को रिलीज होगा।

इंस्टाग्राम से सभी पुराने पोस्ट डिलीट किए थे
इससे पहले ​​​काजोल ने इस ब्रेक के बारे में अनाउंस करते हुए लिखा था, ‘अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर का सामना कर रही हूं।’ इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं।’ काजोल ने इस ब्रेक की वजह नहीं बताई थी और इसी वजह से फैंस कई तरह के कयास लगाने लगे थे। इसके अलावा काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सभी पुरानी पोस्ट भी डिलीट कर दी थीं।

फैंस को लगा था बुरे दौर से गुजर रही हैं काजोल
एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस कई तरह के कयास लगा रहे थे। कईयों का मानना था कि काजाेल ने ऐसा अपनी अपकमिंग वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए कर रही हैं। वहीं कुछ कयास लगा रहे हैं कि काजोल पर्सनल लाइफ में बुरे दौर से गुजर रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स में तो यह तक कहा गया कि उनके और अजय देवगन के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा। पोस्ट पर कई फैंस ने एक्ट्रेस के प्रति फिक्र भी जताई थी।

Visited 156 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply