
कोलकाता - भारत में जब भी पॉपुलर वेब सीरीज का जिक्र होता है, तो कोटा फैक्ट्री का नाम उसमें जरूर शामिल होता है। कोटा फैक्ट्री में छात्रों के संघर्ष को दिखाया गया था। यह संघर्ष देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज आईआईटी में एंट्री पाने का होता है। यह सीरीज मुख्य रूप से राजस्थान के कोटा शहर पर आधारित है।
2026 में आ सकता है सीजन 4
नेटफ्लिक्स पर कोटा फैक्ट्री के अब तक तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं, और ओटीटी के शौकिन इसके चौथे सीजन का इंतजार बड़ी उम्मीदों के साथ कर रहे हैं। निर्माता इस सीजन पर काम कर रहे हैं, और संभावना है कि यह अगले साल, यानी 2026 में रिलीज हो सकता है। उससे पहले, चलिए जानते हैं कि कोटा फैक्ट्री की शूटिंग कहां-कहां की गई थी।
कहा हुई है कोटा फैक्ट्री की शूटिंग ?
इस प्रसिद्ध सीरीज की शूटिंग कई शहरों में की गई है। सीजन 1 की बात करें तो, इसे जनवरी 2019 में पूरी तरह से कोटा शहर में फिल्माया गया था। शूटिंग का समय लगभग 30 दिन था, और इसके लिए विभिन्न स्थानों को चुना गया था। इनमें राजीव गांधी नगर, ग्लोबल पब्लिक स्कूल (इंद्र विहार, तलवंडी), मोदी पब्लिक स्कूल (दादाबाड़ी), बंसल क्लासेस (इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया) और करियर पॉइंट गुरुकुल (उम्मेद सागर) जैसी जगहें शामिल थीं। इसके अलावा, कुछ दृश्य लाल बुर्ज, एरोड्रम सर्कल और एडवोकेट हाउस जैसी लोकेशनों पर भी फिल्माए गए।
भोपाल में हुई थी सीजन 2 की शूटिंग
कोटा फैक्ट्री सीजन 2 की शूटिंग कोरोना महामारी के कारण कुछ देर से शुरू हुई। इस सीरीज पर काम सितंबर 2020 में शुरू हुआ और जनवरी 2021 में दूसरे सीजन का काम पूरा हुआ। अगर शूटिंग लोकेशंस की बात करें, तो ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग भोपाल में हुई, सिवाय कुछ खास दृश्यों के। खासतौर पर, सीरीज के महत्वपूर्ण सीन्स भोपाल के लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी (रायसेन रोड, कलचुरी नगर) में शूट किए गए थे।