YOGRAJ SINGH ने ‘Taare Zameen Par’ को लेकर ये क्या कह दिया

YOGRAJ SINGH ने ‘Taare Zameen Par’ को लेकर ये क्या कह दिया
Published on

नई दिल्ली – आमिर खान की निर्देशित फिल्म तारे जमीन पर वर्ष 2007 की सबसे शानदार फिल्मों में से एक थी। अब भी कई लोग इसे पसंद करते हैं। लोगों का मानना है कि ऐसी फिल्म सालों में एक बार बनती है। इस फिल्म को लेकर पॉपुलर इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आमिर खान की फिल्म को वाहियात कहा है। योगराज सिंह ने हाल ही में यूट्यूबर समदीश भाटिया को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने पेरेंटिंग को लेकर कई बातें कही। उन्होंने कहा "बच्चा वही बनेगा जो बाप चाहेगा।" इसपर यूट्यूबर ने उनसे सवाल किया कि क्या उन्होंने आमिर खान की तारे जमीन पर देखी है ? इसके जवाब में योगराज सिंह ने जवाब दिया कि "देखी है बड़ी वाहियात फिल्म है। मैं ऐसी फिल्में नहीं देखता।"

ऑस्कर का भी हिस्सा बनी थी फिल्म

आमिर खान की 'तारे जमीन पर ' वर्ष 2007 की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म ने वर्ष 2007 में बॉक्स ऑफिस पर 61 करोड़ का कलेक्‍शन किया था। इसके साथ ही फिल्म ने 3 नेशनल अवॉर्ड भी जीते। इतना ही नहीं फिल्म ऑस्कर का भी हिस्सा बनी थी। इस फिल्म का निर्देशन आमिर खान और अमोल गुप्ता ने मिलकर किया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in