मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी बातों को लेकर अक्सर चर्चे में बनी रहती हैं। इस वक्त कंगना हिमाचल के मंडी से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार भी हैं। हाल ही में कंगना की बातों से सोशल मीडिया ने एक बार फिर से उन्हें चर्चे ला दिया है। दरअसल, कंगना नेताजी सुभाष चंद्र बोस को स्वतंत्र भारत का पहला प्रधान मंत्री बताया है। टाइम्स नाउ समिट में एंकर नविका कुमार ने जब कंगना रनौत का इंटरव्यू लिया तो उन्होंने अजीब दावा किया। वीडियो को कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास, आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और अन्य ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। दरअसल, जब नविका कुमार ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्र भारत के पहले प्रधान मंत्री नहीं थे, तो कंगना ने पलटवार करते हुए कहा, फिर वह क्यों नहीं थे? क्यों?